भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ


सीपत,,,,, भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई नवरात्र पर्व पर देवी की महिमा का वर्णन 9अप्रैल से 16 अप्रैल तक सुनने को मिलेगी l जांजगीर चांपा के कथावाचिका सोलह वर्षीया कुमारी परमपूज्य छाया दुबे के मुखार वृंद से श्री मद देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का अमृतपान कर श्रोता गण डुबकी लगायेंगे l इस कथा में देवी की महिमाओं का वर्णन 16 अप्रैल तक सुनने को सीपत स्थित ग्राम झलमला में मिलेगा l कथा का आयोजन ग्राम झलमला में मुख्य यजमान मनोहर बालकुवर साहू के द्वारा कराई जा रही है l इस कथा में सीपत क्षेत्र में नवरात्र पर्व पर हजारों की संख्या में श्रोताओं के द्वारा सरस संगीतमई श्री मद देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का श्रवण करेंगे l सीपत क्षेत्र में प्रथम बार सबसे कम उम्र की इस कथा वाचिका का अमृत रूपी मुखार वृन्द से ज्ञान रूपी गंगा में भक्तजन डुबकी लगाएंगे l
कथा का समापन 16 अप्रैल को दक्षिणा,हवन, सहस्र धारा, ब्राह्मण भोजन और भंडारे का से संपन्न होगी l कथा का आयोजन अनिल मंजू साहू की द्वितीय पुत्री की जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रेरणा श्रोत पंडित नीलमणि दुबे और यज्ञ आचार्य ऋषि मिश्रा के सानिध्य में की जा रही है l