वैदिक महाविद्यालय में दिक्षारंभ समारोह कार्यक्रम का आयोजन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

विद्यार्थी समय के महत्व को समझकर जीवन का निर्धारण करें,,, पं आनंद जी ब्रम्हचारी

 

सीपत :– वैदिक महाविद्यालय सीपत में मंगलवार को यूजीसी के निर्देशानुसार दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। मां शारदे की आराधना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के पं. आनंद जी ब्रम्हचारी महराज ने कहा कि विद्यार्थी समय के महत्व को समझकर जीवन का निर्धारण करें। विद्यार्थी सत्य को धारण करें। जीवन मे माता पिता गुरु व प्रभु का एहसान आप कभी मत भूलिए। पं. आनंद ने आगे कहा कि विद्या रटने से नही बल्कि गुरुओं का सम्मान करने से आती है। विद्यार्थी कभी कभी एकांत में रहकर अपने बारे में सोचे। इसके बाद समारोह प्राचार्य सीआर कैवर्त ने बीए बीएससी बीबीए प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लाभ , उद्देश्य प्रावधानों , परीक्षा प्रणाली , विषय चयन , सतत आंतरिक मूल्यांकन , सेमेस्टर प्रणाली क्रेडिट सिस्टम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।महाविद्यालय के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने नवप्रवेशी छात्रो का स्वागत करते हुए कहा कि आप पूरे अनुशासन के साथ नियमित कॉलेज आकर अध्ययन करें। जीवन मजाक नही है। ईमानदारी और लक्ष्य साधकर परिश्रम करने वालो की किसी भी कीमत पर हार नही होती। उन्होंने कहा कि छात्रो के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ हुनरमंद बनाना राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मुख्य विशेषता है। महाविद्यालय इसके लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 15 अगस्त में सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। अंत मे चेयरमेन ने सभी प्रधायापकगणों को श्रीफल पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता व आभार संस्था सचिव अशोक श्रीवास ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक इमरान अली संत कुमार रात्रे रामेश्वर साहू रूखमणी चौधरी रितु डोंगरे सुरेश बिंझवार राजू साहू सहित सभी प्राध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129