बरमकेला आदिवासी दिवस की तैयारी पूर्ण,आयोजन होगा भभ्य

बरमकेला से सुवर्ण कुमार भोई की रिपोर्ट
बरमकेला से सुवर्ण कुमार भोई की रिपोर्ट

बरमकेला:—वि ख बरमकेला मे विश्व आदिवासी दिवस के मौक़े पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विशाल रैली प्रदर्शन होगा जो कार्यक्रम स्थल मंगल भवन से निकल कर तहसील कार्यालय से होते हुए सुभाष चौक से पुनः मंगल भवन तक आयोजित होगा ।
ज्ञात हो की विगत कुछ वर्षो से बरमकेला वि ख मे सर्व आदिवासी समाज द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को अपनी वैश्यिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर अपनी संस्कृति सभ्यता पारम्परिक वेशभूषा का प्रदर्शन करने कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे ।।

हर साल 9 अगस्त को वैश्विक स्तर पर विश्व आदिवासी मनाया जाता है ,और इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस 2024 मे 9 अगस्त को पुरी दुनिया मे मनाया जाएगा।
आदिवासी समाज का इतिहास बहुत पुराना और समृद्ध है दुनिया के हर कोने मे यह समाज बिखरा हुआ है ,लेकिन मूलनिवासी होने बावजूद आज भी विकास से वंचित है।आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा मे लाने और उनके संरक्षण के साथ साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसम्बर 1994 मे घोषित किया गया था,1982 मे मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूलनिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह का पहली बैठक का दिन है।भारत मे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदिवाशियों को मूल मालिक की संज्ञा दी है। सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बरमकेला के अध्यक्ष पंचराम सिदार उपाध्यक्ष श्री गंगाधर बरिहा कोषाध्यक्ष रामलाल सिदार सचिव श्री भागीरथी सिदार सह सचिव श्री जीत राम भोई प्रमुख सदस्य – साधव सिदार माना सिदार हीरालाल खड़िया नान्हे बाबू सिदार रामभरोस *9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के सुअवसर पर विशाल रैली का आयोजन*

वि ख बरमकेला मे विश्व आदिवासी दिवस के मौक़े पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विशाल रैली प्रदर्शन होगा जो कार्यक्रम स्थल मंगल भवन से निकल कर तहसील कार्यालय से होते हुए सुभाष चौक से पुनः मंगल भवन तक आयोजित होगा ।
ज्ञात हो की विगत कुछ वर्षो से बरमकेला वि ख मे सर्व आदिवासी समाज द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को अपनी वैश्यिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर अपनी संस्कृति सभ्यता पारम्परिक वेशभूषा का प्रदर्शन करने कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे ।।

हर साल 9 अगस्त को वैश्विक स्तर पर विश्व आदिवासी मनाया जाता है ,और इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस 2024 मे 9 अगस्त को पुरी दुनिया मे मनाया जाएगा।
आदिवासी समाज का इतिहास बहुत पुराना और समृद्ध है दुनिया के हर कोने मे यह समाज बिखरा हुआ है ,लेकिन मूलनिवासी होने बावजूद आज भी विकास से वंचित है।आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा मे लाने और उनके संरक्षण के साथ साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसम्बर 1994 मे घोषित किया गया था,1982 मे मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूलनिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह का पहली बैठक का दिन है।भारत मे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदिवाशियों को मूल मालिक की संज्ञा दी है। सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बरमकेला के अध्यक्ष पंचराम सिदार उपाध्यक्ष गंगाधर बरिहा कोषाध्यक्ष रामलाल सिदार सचिव भागीरथी सिदार सह सचिव जीत राम भोई प्रमुख सदस्य – साधव सिदार डी सुधार हीरालाल खड़िया नन्हे बाबू सिदार रामभरोस सिदार मंगलू सिदार रूपलाल सिदार चैत राम बरिहा कार्तिक राम सिदार राम जी सिदार विद्या सिदार बंशीधर सिदार बालमुकुंद सिदार हेतराम सिदार दया शंकर सिदार लखन बरिहा सुखीराम खड़िया हीरालाल सिदार सुदर्शन सिदार जगबंधु सिदार कार्तिको सिदार इंद्रजीत दिलीप सिदार अनंत राम सिदार ऋषिकेश भोई सर्व आदिवासी समाज कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण भूमिका से प्रतिवर्ष कार्यक्रम संपन्न होता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129