भाजपा नेता दिलेंद्र कौंशिल ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांगों से अवगत कराया,,,मुख्यमंत्री ने दिया आश्वाशन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,भाजपा नेता दिलेंद्र कौशिल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात कर सीपत क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँग सीपत में स्थित सौ बेड हॉस्पिटल का जीर्णोद्धार सीपत प्राथमिक स्वस्थ केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में उन्नत करना सहित शास मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय में विषय बढ़ाना प्राध्यापकों एवं स्टाफ़ से संबंधित विषय के साथ साथ सीपत क्षेत्र की विभिन्न सड़को को मुख्यमंत्री सड़क योजना से स्वीकृत करने का माँग किए १) बिटकुला से निरतू पहुँच मार्ग २) लूतरा से चँगोरी पहुँच मार्ग ३) नरगोड़ा से नवागाँव पहुँच मार्ग ४) सीपत से बरेली कैनाल रोड ५) कौड़िया मोड़ से दर्रभांठा पहुँच मार्ग ६) पैगवाँपारा से सोंठी पहुँच मार्ग ।

देर रात हुई इस बैठक में कौशिल ने मुख्य मंत्री विष्णु देव साय को पुष्प गुच्छ भेंट किया साथ ही गत माह शाहिद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में आयोजित मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया और कार्यक्रम में मिले उनके सहयोग के लिए आभार भी किया

साथ ही विभिन्न राजनीतिक विषयों पर तथा आगामी होने वाले सदस्यता अभियान तथा संगठन चुनाव के विषय में भी बातचीत किया मुख्यमंत्री ने जुहली और ज़ेवरा दोनों आदिवासी ग्राम पंचायतों के लिए अपादा प्रबंधन मद से दो पुलिया की तुरंत स्वीकृति देते हुए कलेक्टर बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतू निर्देशित किया । मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान विश्वाधारम सामाजिक संस्था के अध्यक्ष चंद्रकांत साहू भी दिलेंद्र कौशिल के साथ उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129