जीपीएम जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: कलेक्टर

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह में 44 खिलाड़ियों सहित कोच एवं व्यायाम शिक्षकों को किया गया सम्मानित

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही,:—हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 44 खिलाड़ियों सहित कोच एवं व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा के जिम्नास्टिक हॉल में किया गया।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश जालान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खिलाडी, कोच एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीपीएम जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यहां के बच्चे खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। खेल मेहनत और प्रयास पर निर्भर करता है।

खेल के दौरान बाधाएं भी आती है, जिसे दूर करते हुए खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। समाज सेवी पवन सुल्तानिया ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

सम्मान समारोह में जिले के राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडल, प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं सहभागी 44 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, शुटिंग, कराटे, पैराएथलेटिक्स एवं कबड्डी के खिलाड़ी शामिल हैं। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मुकेश दुबे, इकबाल सिंह,

मनीष श्रीवास, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, एथलेटिक संघ के सचिव नागेन्द्र प्रताप सिंह, तैराकी संघ के कोच डीएस दाउ, कबड्डी संघ के कोच मुकेश कुमार, कौशल कुमार, पिताम्बर पोर्ते, कराटे प्रशिक्षक मनोज यादव, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक राजकुमार आर्मो सहित व्यायाम शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129