बिलासपुर:—- मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लमेर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर रेड कार्यवाही की गई।
मौके पर आरोपी दिलहरण मार्को पिता मंतु मार्को उम्र 36 साल साकिन लमेर थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 09 लीटर महुआ शराब 02.जवाहर केंवट पिता स्व.मेलूराम केंवट उम्र 55 साल साकिन लमेर थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जुमला 19 लीटर महुआ शराब कीमती 3800 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।