जीत-हार का दांव लगाकर ताश खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

जरहागांव थाना क्षेत्र के भथरी गांव में सड़क किनारे खेत मे चल रहे जुआ की फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर करीब दर्जन भर जुआरियों को धरदबोचा।पुलिस की इस कार्रवाई में मुंगेली और बिलासपुर जिले के जुआरी पकड़े गये।एसएसपी गिरिजा शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।

सूचना पर जरहागांव पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया उनके पास एवं फड़ से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई

पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन पिता एस देवांगन 45 वर्ष निवासी तखतपुर, राजेश बंजारे पिता छेदीलाल 40 वर्ष निवासी बेलसरी ,अजय महिलांगे पिता कमल प्रसाद 24 वर्ष निवासी बेलसरी, खुदेश्वर पांडे पिता अशोक 38 वर्ष निवासी तखतपुर, अविनाश डेनियल पिता सुभाष 42वर्ष ,मनीष रजक पिता परदेसी 22वर्ष,
दिलेश्वर साहू पिता देवलाल उम्र 34 वर्ष निवासी तखतपुर, संतोष बंजारे पिता बी डी बंजारे 43 वर्ष निवासी ग्राम भथरी ,रामचंद्र खांडेकर पिता भागवत 46 वर्ष, सैमुअल दयाल पिता राजेश 36 वर्ष दोनों निवासी भथरी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129