ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर ने किया भूमिपूजन


सीपत :— बुधवार को सीपत में एनटीपीसी सीएसआर मद से स्वीकृत 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले श्रीराम हार्डवेयर से विरानी पब्लिक होते हुए नहर तक जाने वाला 400 मीटर मार्ग का ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपत ग्राम में कोई की गति कभी नही रुकेगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना हमारा दायित्व है ताकि किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो। आने वाला समय जनता का आशीर्वाद की अपेक्षा है। विकास कर सीपत को एक नए आयाम देने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। इस अवसर पर एनटीपीसी इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी हरीश गुप्ता एनटीपीसी एजीएम सिविल देवेंद्र कुमार सिंह गोपी पटेल सतीश जायसवाल विक्रम सिंह सहित एनटीपीसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।