
महिला आरक्षण बिल पास होने पर बचेली भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया उत्सव

केन्द्र सरकार और प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार
बचेली:—नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अन्तर्गत मातृशक्तियों को 33% आरक्षण प्रदान करने का उत्सव मनाते हुए महिला मोर्चा भाजपा बचेली मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य सड़क पर स्थित भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा भारत माता की जय भाजपा जिंदाबाद नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए । नगर वासियों को मिठाई बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
भाजपा जिला मंत्री उषा किरण पात्रे नें कहा नरेंद्र मोदी जी की सरकार नें महिलाओं के हित में धरातल पर कार्य किया हैं। जिसके परिणाम स्वरूप भारी बहुमत से बिल पास हुआ । इस बिल से महिलाओं को और अधिकार प्राप्त हुए हैं और अधिक संख्या में संसद में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी । यह बिल भारतीय इतिहास में उल्लेखनीय परिवर्तन लाएगा । एक बार पुनः मोदी जी ने प्रमाणित किया की वह जो कहते हैं वह करते भी हैं।
अनुसुइया भोपले नें कहां की इस बिल के पारित होने से महिलाओं में हर्ष व्याप्त हैं और भविष्य में और अधिक मतों से मोदी जी विजयी होंगे।
कार्यक्रम में
उषा किरण पlत्रे,झिलकी नाग मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ,अरुणा टंडन,अंसुइया भोपले,राजकुमारी सिंडे,शिखा अधिकारी,गीता नाग,शांति शाहा,पुष्पा सिंह,शांति वैश्य,सावित्री नाग,शीला साहू,राधा भास्कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।