धरमजयगढ़ से कापू मार्ग में हुए बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे,सड़क बन रहा डेंजर जोन

धरमजयगढ़ से असलम खान की रिपोर्ट
धरमजयगढ़ से असलम खान की रिपोर्ट

सड़कों में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर अब स्थानीय नागरिक दे रहे हैं उग्र आंदोलन की चेतावनी

 

 

धरमजयगढ़ :–एडीबी प्रोजेक्ट के तहत धरमजयगढ़ से कापू तक लगभग 92 करोड़ की लागत से बन रही मार्ग ,जिसमें 35 किलोमीटर के कार्य होने हैं जो की कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।
जिसमें लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इस अधूरे जर्जर सड़क के कारण लोगों का जीना मुहाल सा हो गया है। ज्ञात हो लगभग तीन से चार वर्ष पूर्व से इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका नामी कंपनी सुनील रामदास अग्रवाल को मिला था। जिसके आज भी कई मुआवजा प्रकरण लंबित है, वही निर्माण कार्य की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है। यहां की आम जनता की माने तो मुख्य मार्ग की खस्ता हालत की वजह से क्षेत्र के रहवासीयों का जीवन जीना दुभर हो गया है,यहां इस सड़क पर आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं देखने सुनने को मिल रही है। सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका पता लगाना भी नामुमकिन सा लग रहा है। वही इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों का आक्रोश काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है।
इस संबंध में स्थानीय नागरिक विकास अग्रवाल ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इन सड़कों पर गड्ढे को नहीं भरा गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका संपूर्ण जवाब देही इस सड़क निर्माता कंपनी उनके अधिकारी व एडीबी ग्रुप के सभी प्रशासनिक प्रशासकीय और स्थानीय प्रशासन की होगी। कुछ दिनों पहले ही मेरे सामने एक छोटी सी 3 साल की बच्ची भी इस गड्ढे में गिरी थी, और रोजाना कई छोटे-मोटे हादसे हो ही रहे हैं, लेकिन इसे भारी विडंबना ही कहेंगे की,ना तो कोई ठेकेदार के आदमी और ना कोई इंजीनियर अब तक इस गड्ढे को भरने में रुचि दिखा रहा, शायद यह इंतजार कर रहे हैं की कोई इस गड्ढे रूपी काल के गाल में समा जाए ,लोग बड़ी दुर्घटना के शिकार हो,तभी जिम्मेदार नींद से जागेंगे!बहरहाल दो दिनों के अंदर यदि गड्ढे को नहीं भरा गया तो हम समस्त नागरिक जन मजबूर होकर एक वृहद आंदोलन करेंगे।
वही संबंधित विभाग के इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही इस गड्ढे को भरने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा, ठेकेदार को बोलकर जल्द ही कार्य को करवाया जाएगा।लेकिन यहां देखने वाली बात होगी की इंजीनियर की बात में कितना दम है,या फिर वही हमेशा की तरह इनकी बात ढाक के तीन पात साबित न हो जाए?!!

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

[elfsight_youtube_gallery id="3"]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close