समझाईश देने पर वृद्धा को घर में घुसकर पीटा, मौत होने पर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर – शराबी युवकों को वृद्धा की समझाईश इतनी नागवार गुजरी की उसकी अधमरा होते तक पिटाई कर दी. गंभीर चोटों के कारण वृद्धा की मौत हो गई. भैयाथान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में बताया जाता है कि भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुर्रिडीह घुईपारा निवासी बालो बाई 65 वर्ष विगत 22 अगस्त को राशन लेने गई थी. जिसे रास्ते में गाँव का ही बाल साय सिंह और ग्राम उँचडीह निवासी सुरेश सिंग उर्फ खोला मिले. जिन्हें वृद्धा ने समझाईश दी कि अपने घर जाकर काम धंधा करो. शराबी युवकों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने उसके घर में घुसकर जमकर डंडे से पिटाई कर दी. वृद्धा ने सुबह जाकर थाने में शिकायत कर दी. इसके बाद उसका इलाज भैयाथान चिकित्सालय में कराया जा रहा था. इसी दौरान डंडे की गंभीर चोटों से गत 26 अगस्त को वृद्धा की मृत्यु हो गई. वृद्धा के पुत्र की सूचना पर भैयाथान पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का परीक्षण करा शव को परिजनों को सौंप दिया . वहीं आरोपियों को अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 296, 115(2),126,127,103(1),3(5) बी एन एस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.