21 सितंबर को होने वाले चक्का जाम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस

बेलतरा से जागेश्वर कुंभकार की रिपोर्ट
बेलतरा से जागेश्वर कुंभकार की रिपोर्ट

रतनपुर……रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग का टूटे हुए पुल के निर्माण के मुद्दे को लेकर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकारों से किया
रतनपुर रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने क्षेत्र की जटिल समस्याओं में से एक कोटा रतनपुर मुख्य मार्ग पर टूटे हुए पुल के मुद्दों पर बात की उनका कहना है कि वर्तमान सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है और क्षेत्रवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है जिसको जगाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर आंदोलन करेंगे आंदोलन की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई थी जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई

विदित हो की 21 तारीख को अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का ज्ञापन 18 सितंबर को तहसील, रतनपुर थाने में दिया गया है रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित कलमीटार ग्राम का पुल पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से टूटा हुआ है, जो कि पिछले साल बारिश में ढह गया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका पुनर्निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं किया गया है।

पुल निर्माण के मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शासन प्रशासन को 21 तारीख तक अल्टीमेट दिया गया है अगर 21 तारीख तक पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो 21.9.2024 को बिलासपुर कटघोरा मुख्य मार्ग NH 130 में चक्का जाम किया जाएगाआज की प्रेस वार्ता में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर कई बार आवेदन दिया जा चुका है यहां तक के विभागीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भी अवगत कराया गया है फिर भी इस ओर ध्यान नहीं देने से विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की गई थी फिर भी भाजपा की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है

भाजपा की सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागने का अब एक ही विकल्प है 21 तारीख को कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा उसके बाद भी अगर भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दी, तो हम इस पुल के नाले पर जल सत्याग्रह करके भी आंदोलन करेंगे यह आंदोलन जब तक पुल नहीं बन जाता तब तक किसी न किसी रूप में जारी रहेगा। यह कोटा क्षेत्र की जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या है रतनपुर कोटा आने जाने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कोटा पुल के मुद्दे को लेकर विधायक के इस आंदोलन से सरकार के ऊपर कितना असर होता है या फिर यूं ही लोगों को टूटे हुए पुल से आवागमन करने पर मजबूर होना पड़ेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे

विधायक अटल श्रीवास्तव,ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित,ब्लॉक अध्यक्ष यासिन ख़ान,पूर्व अध्यक्ष आनद जायसवाल,शीतल जायसवाल ,मदन कहरा,सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा, ,दामोदर सिंह,शिवा पांडेय,पुष्पकांत कश्यप,राजा रावत, रवि रावत,अभिषेक मिश्रा, शिवा पांडे,हारून बेग,संतोष साहू,महावीर साहू,शैलेंद्र सिंह,पूर्णिमा वैष्णव,कुमारी यादव,सरोज कौशिक,संजय कोशले, पावक सिंह,संजय जायसवाल,कृष्ण डगर्जी,सुशीला मानिकपुरी,संजू जायसवाल,रामनिहोरा कमलसेन सहित आसपास ग्रामीण के सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण,कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे|

2016 में बनी थी 50 किमी सड़क रतनपुर से कोटा और लोरमी मार्ग जाने के लिए वर्ष 2016 में 50
किलोमीटर सड़क निर्माण कराया गया था। विभागीय अफसरों की मनमर्जी और ठेकेदारों की मिलीभगत से विभाग ने जर्जर सड़क तो बनवा दिया। लेकिन, इस मार्ग पर 1970 में बने जर्जर पुल का निर्माण नहीं कराया, जिसके चलते पुल टूट गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129