
रतनपुर….माँ महामाया की नगरी रतनपुर में पिछले 18 वर्षों की अपार सफ़लता के बाद इस वर्ष भी विराट मड़ई मेला एवं राऊत नाच महोत्सव 01 दिसम्बर 2025 को आयोजन करने का निर्णय लिया गया है lछ.ग.में मड़ई मेला का परंपरा आज भी जीवित है इसका नजारा विगत कई वर्षो से रतनपुर के तराई में यादव समाज कल्याण समिति के द्वारा आयोजन किया जा रहा है lइस आयोजन का इंतजार रतनपुर वासियों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को वर्ष भर रहता है
जिसमें नर्तक दलों के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रस्तुति की जाती है l इस आयोजन में गढ़वा बाजा और मुरली की तान पर नर्तक दल जमकर थिरकते नजर आयेंगे l राऊत नाच की प्रस्तुति शाम 4 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक चलेगी जिसके तैयारी के लिए समाज के लोग युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गए हैंl
राऊत नाच महोत्सव में प्रथम पुरस्कार 21 हजार सहित लाखों के ईनाम
महोत्सव में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड , द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये नकद एवं रनिंग शील्ड , चतुर्थ पुरस्कार 4 हजार रुपये नकद एवं स्मृति चिन्ह, पंचम पुरस्कार 3 हजार रुपये नकद एवं स्मृति चिन्ह,षष्ठम पुरस्कार 2 हजार रुपये नकद एवं स्मृति चिन्ह एवं सांत्वना पुरस्कार 1000 नकद एवं स्मृति चिन्ह भाग लेने वाले प्रत्येक टीम को प्रदान किया जाएगा l
नर्तक दलों को निःशुल्क भरपेट भोजन
यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि महोत्सव में भाग लेने वालों रतनपुर ,बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों आए सभी नर्तक दलों के निःशुल्क भोजन का व्यवस्था की जायेगी l
समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान
कार्यक्रम में यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने 10 वी एवं 12 वी में नगर में टॉप किए उन्हें नकद पुरूस्कार,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l साथ ही नगर के अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर रतनपुर नगर का नाम रौशन किया हैं
यादव समाज छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार
समिति के सचिव मनोज यादव ने बताया कि नगर में अध्ययन कर रहे यादव समाज छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 नवंबर 2025 दिन रविवार को किया जाएगा जिसमें
1.*प्राथमिक स्तर* पर कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता,
2.*माध्यमिक स्तर* पर रंगोली सजाओं(फूलों एवं पत्तियों से)प्रतियोगिता, 3.हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्तर* पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,तथा 4.कॉलेज स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता किया जाएगाl प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों नकद पुरूस्कार,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहन किया जाएगा l
वृद्ध जनों का सम्मान
युवा अध्यक्ष शांति लाल ने बताया कि समाज के लिए समर्पित जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर एकता के सूत्र मे संगठित कर रखे हैं ऐसे 5 वृद्ध जनों का चयन कर उन्हें शाल श्री फल एवं पगडी पहनाकर मंच पर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा लिए
विशाल स्वैच्छिक रक्त दान शिविर एवं जन जागरुकता अभियान का आयोजन
रक्तदान से किसी को भी जीवनदान मिल सकता है साथ ही रक्तदान करने से आम इंसान खास इंसान बन जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यादव समाज कल्याण समिति एवं सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ रतनपुर के संयुक्त तत्वावधान विशाल स्वैच्छिक रक्त दान शिविर एवं जन जागरुकता अभियान का आयोजन 30 नवंबर 2025 दिन रविवार सुबह 10 बजे से 5 बजे तक यादव समाज प्रांगण में किया जाएगा l
समाज को आगे बढ़ाने एवं संगठित करने युवा टीम का गठन – शांति लाल यादव चुने गए युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष*
यादव समाज को भविष्य में और आगे बढ़ाने एवं संगठित करने तथा एकता के सूत्र में बांधने के लिए एवं समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रतनपुर में यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ टीम का गठन आज के बैठक में किया गया l बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आम सहमति से तथा मनजीत यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर की सहमति से निर्णय लेते हुए निम्नांकित पदाधिकारियों का चयन लिया गया
जिसमें
अध्यक्ष -शांति लाल यादव,उपाध्यक्ष -अरुण यादव,मानस यादव,सचिव – बलदाऊ यादव,कोषाध्यक्ष -लाकेश यादव
सह सचिव – वासु यादव एवं कार्यकारिणी सदस्यों – आयुष यादव, विजय यादव,शंकर यादव,विजय यादव,कृष्णा यादव,संदीप यादव,जय प्रकाश यादव,शरद यादव अरविंद यादव,अदिप यादव,देवांस यादव,संदीप यादव,अजय यादव, डॉक्टर प्रसाद यादव, कमलेश यादव, राहुल यादव, अन्य सदस्यों का चयन किया गया
आयोजन को सफ़ल बनाने में कन्हैया यादव,डी सी यादव,बसंत यादव,शिव यादव,रामसेवक यादव मनोज यादव,अनिल यादव, उदल यादव,सुरेश यादव,राजा यादव,कृष्णा यादव,संतोष यादव, नीरज यादव,राजेश यादव भूपेंद्र यादव,प्रदीप यादव एवं समाज के लोग युद्ध स्तर में तैयारी कर रहे हैं l








