एनएसएस छात्रों का बेमिसाल स्थापना दिवस राम गिरी सभागार में हुआ संपन्न

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

प्राकृतिक वादियों मैं बौद्धिक शिक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुफ्त,

 

थाना प्रभारी सुश्री चंद्राकर ने छात्रों को दिए अद्भुत जीवन की सफलता के टिप्स

 

खंड स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना
स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

 

विकासखंड उदयपुर के विभिन्न विद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मनाया गया

जिसमें शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका,उदयपुर, खमरिया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के द्वारा संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया गया

सभी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने संयुक्त रूप से पुरातात्विक एवं संस्कृतिक महत्व की भूमि रामगढ़ के सीता बेंगरा एवं जोगीमारा की गुफाओं के पास हाथी पुल के ऊपर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गयाल
जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम बौद्धिक कार्यक्रम एवं शैक्षिक गतिविधियों के कार्यक्रम समाहित किए गए
।कार्यक्रम की रूपरेखा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे एवं शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी उमेश कुमार के द्वारा तैयार किया गया।

सभी इकाइयों से छात्र-छात्राओं को ऋषि कुमार पांडे के द्वारा उक्त स्थान पर उपस्थित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया ।
तथा आए हुए सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से सीता बेंगरा, जोगीमारा एवं हाथी पुल के साथ राम वन गमन पथ , यहां पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियां, वन्य जीव, विभिन्न प्रकार के पत्थर तथा मूर्ति कला के बारे में बताया गया ।
अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य तथा प्रदूषण के बारे में चर्चा की उन्होंने कहा कि वन्यजीवों को सबसे अधिक बल्ब के प्रकाश से प्रदूषण महसूस होता है तथा रात्रि को उनके आवास पर भी प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला संगठन श्री खेमकरण अहिरवार ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को अल्बर्ट आइंस्टीन, सचिन तेंदुलकर, पिकासो की कहानियों से मार्गदर्शित करने का प्रयास किया ।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के द्वारा जल है तो कल है एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें उन्होंने बताया कि प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन दोनों को बचाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इनके बिना हमारा भविष्य अंधकार में है
प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के द्वारा संयुक्त कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया गया तथा वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना को संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई दी गई।

उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों से आह्वान किया कि सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से किसी बड़े परियोजना कार्य के साथ आयोजित करने का प्रयास किया जाए ।
कार्यक्रम में उपस्थित क्रांति कुमार रावत ने बताया कि सन 1998 –99 मुझे राष्ट्रीय सेवा योजना से जो सीख मिली उसका आज भी यह प्रतिफल है कि मैं विभिन्न समुदाय में लोगों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर पा रहा हूं
और स्वयंसेवक लोगों को शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें

सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया राम बंजारा के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी।
परमेश्वर प्रजापति एवं मानव अधिकार संगठन एवं
आर टीआई के प्रदेश महासचिव भरत लाल गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस प्रकार के मंच से सभी विद्यालय की छात्र-छात्राएं एक दूसरे के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में जन्म प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर साथ देना चाहिए उन्होंने आगामी वर्ष 2025 में विशेष व संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रम को बेहद रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा,
एक दूसरे के संस्कृति कला विज्ञान को भी साझा करने में उक्त पहल कारगर साबित हुई है
।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ वंदना पांडे शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के द्वारा गीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को जीवंत रखने के लिए स्वयंसेवकों से आह्वान किया।
सभी स्वयंसेवक सर्वप्रथम एक अच्छे नागरिक बने जिससे देश एक अच्छे नागरिकों का देश हो सके उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों के इस प्रयास को सार्थक बताते हुए कहा कि क्या अपने आप में एक अनोखी पहल है जो स्वयंसेवकों के लिए एक वृहद मंच तैयार करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार रजक कार्यक्रम अधिकारी शर्मा राजकुमार यादव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया गोविंद सिंह जी व्याख्याता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव संतोष कुमार पांडे ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में
सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों के द्वारा दो-दो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही जिसमें सूरज कुमार अनामिका सिंह यशोदा मनजीत मानसी में सक्रिय सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी उमेश कुमार ओहदार के द्वारा स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार से मार्गदर्शन एवं अपने विचार प्रस्तुत करते हुए एक सफल संचालन किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय सलका के स्वयंसेवकों को राज्य कार्यक्रम अधिकारी नीता वाजपेई द्वारा निर्देशित स्वच्छता किट के रूप में टोपी हैंड ग्लव्स पेन कॉपी प्रदान किया गया
।समस्त अतिथियों स्वयंसेवकों प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारियों एवं अन्य सहयोगियों का धन्यवाद ऋषि कुमार पांडे द्वारा ज्ञापित किया गया।
समापन अवसर पर सभी को भोजन उपरांत कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129