सरपंच ने कहा एकता में ही बल है

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर जिले के एकलौता सरपंच लालकेश्वर सिंह विगत पांच वर्षो से निरंतर गांव के सुख समृद्धि और एक जुटता कायम करने में सफलता प्राप्त किया है उल्लेखनीय है की रामानुजनगर विकास खण्ड के परशुरामपुर के युवा सरपंच ने अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए इतिहासिक काम किया है जिसकी तारीफ़ गांव के साथ आज हर गांव और जिले में इसकी चर्चा व्याप्त है,

इसी तार्यतम में आज
स्व सुकुलराम पटेल चौक में वृद्ध बुजुर्गो के साथ विशेष बैठक आहूत रक्खा था, जिसके तहत बड़े बुजुर्गो से मशःवरा लेते हुए गांव के विकास और रहन सहन के बिषय पर बात करते हुए कहा की सबसे पहले आप सभी अपने अपने घरों में और पारा में अनावश्यक तरीके से शराब पर रोक लगाएँ जिससे आपके घर के सदस्यों द्वारा सेवन कम करने से आपके घरों की आर्थिक संकट दूर होगा, बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, शाम को बच्चों को पढ़ने लिखने का आदत डालें, अच्छा फ़सल लगाएँ जिससे आप सभी की आम दनी दुगुनी हो सके, गांव के हर जात हर धर्म के प्रति आदर सम्मान करना सिखाएं, हर धर्म के लोगों से व्यवहार बनाकर रक्खें, भेदभाव न करें, किसी भी परिस्तिथि में एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा जैसे कृत ना करे, हमारे आपसी विवाद के कारण थाना कोर्ट में हम लोगों को परेशान होना पड़ता है, इसलिए हम सभी को संगठित होकर एकता को बरकरार रखना आवश्यक है, कहा आज से तीन वर्ष पहले इसगांव के पटेल स्व सुकुल राम थे उस समय पूरा गांव एक जुट में था, खेती बाड़ी, त्यौहार, सहित सुख दुख में सभी को बराबर का सम्मान दिया था, उन्ही का अनुशरण और उनको आदर्श पुरुष मानते हुए हमने भी गांव में अनेकता में एकता पर काम करना शुरू किया है, कहा मेरे द्वारा प्रति वर्ष कर्मा पर्व में सभी ग़रीबी रेखा कार्ड वालो को निशुल्क खाद्य समाग्री दिया, किसानों का माल गुज़ारी दिया,, दुर्गा पूजा, गणेश पूजा, कृष्ण जन्माष्टमी, खेल कूद, कर्मा सुगा, कर्मा, मुस्लिम समुदाय के लिए भी बराबर सहयोग किया हूँ सासस्कृतिक कार्यकर्म के लिए बराबर सहयोग था और आगे भी रहेगा, उन्होंने कहा मै तनमन धन से लोगों की सेवा किया और मुझे अत्यंत खुशी होता है की गांव के लोगों ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, कहा सुबह से शाम तक गांव के हर वार्ड से कुछ न कुछ समस्याओं पर मुझे जाना होता है, इसी तरह पुरे पांच वर्षो के कार्यकाल पर अपनी बात रक्खा और कुछ भी कमी हो तो उपस्थित सीनियर बुजुर्ग अपनी राय देकर मुझे आशीर्वाद दें, ऐसा कहकर भाऊक हुए सरपंच,
इस अवसर पर एकरूपता संगठन कार्य में बल्ली राम पटेल, राम प्रसाद मरकाम, ज्ञान राम, लाल साय, देवनाथ राम, नितीश केवन्ट, नवल साय,सहित काफी संख्या में गांव के वरिष्ठ बुजुर्गो के साथ सामूहिक बैठक हुई जिसमे सभी ने प्रसंसा करते हुए सरपंच के कार्यों की सराहना की l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129