जर्जर सड़क समस्या को लेकर सीपत के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन , नही तो उग्र आन्दोलन की चेतावनी , अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नही

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी पहुंच मार्ग विगत वर्षों से जर्जर है। इस समस्या से जूझते सीपत के माताचौरा मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को सीपत तहसील पहुंचकर एसडीएम अमित सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर जर्जर मार्ग पर जल्द से जल्द सीसी रोड निर्माण की मांग की है। ठोस समाधान नही होने ही स्थिति में नवाडीह के ग्रामीणों ने प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। बता दें कि 24 वर्ष पूर्व निर्माण हुए सीपत नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी पहुंच मार्ग विगत वर्षों से जर्जर हो गया है। 2 किमी लंबा यह मार्ग छग राज्य गठन के पूर्व यानी सन 2000 के पहले निर्माण हुआ था। मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बरसात के दिनों में पानी भरने से आने जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चूंकि यह सीपत बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर छग ग्रामीण बैंक है जहां रोजाना सैकड़ो से भी अधिक उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहता है। विशेष रूप से बुजुर्ग नागरिक व बच्चे इस मार्ग से चलने में अपने आपको असहज महसूस कर रहे हैं। कई बार स्कूली बच्चे बड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके है। उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र ग्राम पंचायत के द्वारा इस मार्ग पर मुरुम डालकर चलने लायक बना गया था लेकिन बरसात के आने से अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नही निकला। स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत सीपत व तहसील कार्यालय में भी की गई है। लेकिन अब तक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। जिसकी वजह से ग्रामीण गढ्ढो में हिचकोले खाकर आने जाने को मजबूर हैं। गुरुवार को माताचौरा मोहल्लावासी नवाडीह के ग्रामीणों ने सीपत तहसील कार्यालय पहुंचकर मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा से जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण कर सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी है कि यदि इस समस्या को लेकर उचित कदम नही उठाए जाएंगे तो हम समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में पंच डॉ संतोष साहू दिलहरण श्रीवास पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता पंच बालेश्वर यादव कलाराम यादव सोनू निर्मलकर अजय यादव सूरज कुमार अनिल सिदार , सूरज निर्मलकर, निपेन्द्र साहू , सूरज वर्मा, मिथलेश श्रीवास, गोपी धीवर, उषा डोंगरे, रिंकू वर्मा, राजकुमारी यादव, कमला वैष्णव, शैला निर्मलकर, रानू चौहान, प्रभा यादव, संतोषी वर्मा, लता रजक, परमेश्वरी धीवर सहित लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। समस्या को लेकर एसडीएम ने ग्रामीणों को एनटीपीसी के माध्यम से प्रयास कर दिसंबर तक सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129