अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

लोरमी से नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट
लोरमी से नीरज अग्रवाल की रिपोर्ट

मुंगेली:—- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों को शाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। समारोह में लगभग 350 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।

 

वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी पूंजी – कलेक्टर देव

 

कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे मार्गदर्शक होते हैं। आपके पदचिन्हों में चलकर समाज आगे बढ़ रहा है।

वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी पूंजी है। जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठजनों के लिए जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के माध्यम से बहुत से लोग ठगी का शिकार हो रहे है। इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित वरिष्ठजन है। अब इसके लिए काम करेंगे। आपके साथ अन्याय और अहित नहीं होने देंगे। आप लोग समाज के अमूल्य धरोहर है।

कार्यक्रम में वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठजनों को पुष्पमाला शॉल, श्रीफल और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के समापन में अथितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की छाया ही परिवार को घर बनाती है। घर के बुजुर्ग न केवल प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं बल्कि उनका अनुभव ही परिवार के लिए सफलता की सीढ़ी का काम करता है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी गिरिश रामटेके, पेंशनर संघ के अध्यक्ष सईद खान, सचिव डी.डी. मानिकपुरी, लोरमी तहसील संघ के अध्यक्ष अशोक तिवारी, लवबीर गुप्ता, जेठमल कोटड़िया, सुभाष जैन,

सुभाष चंद जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता संघ मुंगेली के अध्यक्ष टीकम चंद्राकर और संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129