आदिवासी महासभा द्वारा समाज के “शासकीय सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों एवं समाज प्रमुखों” को किया गया सम्मानित

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर:- संभाग स्तरीय पारंपरिक आदिवासी महासभा सरगुजा (कोट) द्वारा सम्मान समासरोह आयोजित किया गया।
जिसमें TRC- परिवार जिला सूरजपूर द्वारा सर्व आदिवासी समाज में समाज के कर्णधारों को, उनके शासकीय सेवा निवृत्त होने पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया था,

महासभा मुख्य आतिथ्य डॉ.आर.एस. सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपू एवं डॉ.नारवेन कासव टेकाम संस्थापक संयोजक आर्थिक गण्डव्यवस्थ
,. वृजमोहन सिंह गोंड
जिला -अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज कि अध्यक्षता में विशिष्ट आतिथ्य . डॉ.कुसुम सिंह परस्ते प्रांताध्यक्ष छ.ग.गोंड कर्मचारी क.परिषद ,. मोतीलाल पैकरा संरक्षक सर्व आदिवासी समाज के गरमामयी उपस्थिति में आदिवासी समाज के
सेवा निवृत्त 11 अधिकारी/कर्मचारियों को को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से .नरेन्द्र प्रकाश सिंह उरेती -वरिष्ट कृषि विकास विस्तार अधिकारी रीझन सिंह उरेती -प्रधान पाठक
.धनसाय सिंह मरावी
-प्रधान पाठक. कांसीराम साण्डिल -प्रधान पाठक
.सोहन सिंह टेकाम
-प्रधान पाठक. जगदीश सिंह पैकरा
-प्रधान पाठक
.अगस्त राम पैकरा
-प्रधान पाठक.राजाराम सिंह उईके जी BEo . गोपाल सिंह ओरकेरा ए.एस.आई ,मिलिट्री
करम साय नेताम
सेवाभारतीय खाद्य निगम सोमार साय -SCCL) को सह-सम्मान पूर्वक अतिथियों द्वारा अक्षत तिलक लगाकर, आदिवासी समाज का पीला गमछा समाजिक सांस्कृतिक एवं आत्म स्वाभिमान का प्रतीक है

जिसे पगड़ी बांधकर, पुष्प हार श्रीफल भेंटकर -सम्मान स्वागत किया गया।
साथ ही आदिवासी समाज के विशेष समाजिक मुखियाओं, में मनमोहन सिंह उरेती सदस्य छ.ग.गों. कर्म. क. परिषद समाजिक मुखिया
. चन्द्र विजय सिंह आरमो (जिला अध्यक्ष अ.ज.जा. शासकीय सेवक संघ
विजय सिंह मरपच्ची जिला-अध्यक्ष गोंडवाना महासभा
,भानु प्रताप पोया जिला अध्यक्ष -युवा प्रभाग
, .मंत्री लाल वियार महा सचिव

. भुवनेशवर सिंह आरमोर ब्लॉक अध्यक्ष गोंड समाज महेश पैकरा कोषाध्यक्
ज्योतिष सिंह टेकाम ( समाजिक कार्यकर्ता मंडल प्रेमनगर, देवनारायण मरकाम – संचालक प्रेमनगर. कुमेश्वर सिंह पोया उपाध्यक्ष,. संतलाल उर्रे ज लालकेश्वर सिंह सरूता (सरपंच/समाजिक कार्यकर्ता
विमला सिंह मरावी जी अध्यक्ष महिला प्रभागति . पवन सिंह पोया  (समाजिक कार्यकर्ता धरमचंद सिंह मरावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सम्मान पूर्वक अक्षत तिलक लगाकर, आदिवासी समाज का पीला गमछा एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया।

डॉ. नारवेन कुरूम टेकाम जी ने अपने उद्बोधन में कहाँ कि आज के महासभा बैठक में मंचासीन, शोभायमान हमारे आदिवासी समाज में जन्मे,
समाज के कर्णधारों, जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर हमें अनुग्रहित किया है।
आपने सरकार के और समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों रहते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
ऐसे हमारे आदिवासी समाज के सभी शासकीय सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों का हार्दिक वंदन अभिनंदन स्वागत मंचासीन अतिथियों के समक्ष आज के संभाग स्तरीय महासभा बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए दस वां राष्ट्रीय आदिवासी प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 14 15 16 एवं 17 नवंबर 2024 के सफल आयोजन हेतु स्थानीय आयोजन समिति का गठन करने का प्रस्ताव दिया गया।

सर्व सम्मति से( संरक्षक मंडल), (स्थानीय आयोजन समिति), (स्थानीय/ जिला/ ब्लॉक कार्यकारणी मंडल),का गठन किया गया ‌।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त मुख्य अतिथि पूर्व . डॉ.रनसाय सिंह
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी)द्वारा अपने शब्दों में कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिक से अधिक लोगों को पंजीयन करावें।
जिससे समाज के युवा-युवतीयों को समाजिक ,सांस्कृतिक,
सैंवैधानिक जागरूकता के साथ-साथ रोजगार मुलक जानकारी मिलेगी एवं सामुदायिक उद्योग, व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्रों में मदद भी मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन भुपसाय सिंह मरकाम राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कार्य का व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह पाले संस्थापक
.कमलेश मरावी संस्थापक . रविशंकर सिंह टेकाम परियोजना अधिकारी के द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129