CM जतन योजना कमीशन की भेंट चढ़ गई

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर,:—शिक्षा समिति के सदस्य हमेंद्र कुमार साहू, परमेशर साहू, श्रीमती प्रमिला साहू, अमर सिंह ने किया संभागयुक्त सरगुजा को शिकायत,

शिक्षा समिति ने तीन दिवस के निरीक्षण मे पाया की कार्य अपूर्ण है,
मूल्यांकन शत प्रतिशत करा लिया गया,
निरीक्षण मे यह स्पष्ट शिक्षकों ने कहाँ की शिक्षा अधिकारी और बीआर सी समन्वयक द्वारा 30…..से 40.प्रतिशत कमीशन लेकर मामले को इतिश्री करा दिया गया,

सूरजपुर जिले के चर्चित और राजनीति का गढ़ खेल जाने वाले रामानुजनगर के शिक्षा विभाग मे cm जतन योजना के तहत प्राथ मिक व माध्यमिक शलाओ मे मरम्मत और जीर्णोद्धार की प्रसासनिक स्वीकृति लगभग 214.स्कूलों को प्रदाय करते हुए राशि का आवनटन कर दिया गया था, चुकी निर्माण एजेंसी का दाईयित्व एस एम सी को जिम्मेदारी दिया गया था, लेकिन अफसर शाही और कमीशन खोरी के कारण निर्माण एजेंसी को नजर अंदाज कर दिया गया, जिससे मनमानी तरीके से शिक्षको ने कार्य को कराकर कर जिसमे भवन की पोताई कराकर समुचा राशि का मूल्यांकन कराकर राशि आहरित कर लिया गया,

जिसकी शिकायत पर शिक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा तीन दिवस मे सैकड़ो विद्यालय की जांच किया जिसमे पाया की कार्य मे बड़ा काम स्कूलों की मात्र पोताई रंग रोगन कर मरम्मत की लाखों रूपये फर्जी मूल्यांकन कराकर आहरित कर लिया गया है और स्कूलों की हालत जस की तस बनी हुई है,
ज्ञात हो की शिक्षा अधिकारी एवं बीआर सी समन्यवयक द्वारा बेखौफ होकर मनमानी तरीको से स्कूलों से फ़ाइल मंगाकर इंजिनियरो को कमीशन देकर मनमानी तरीके से मूल्यांकन करा दिया गया, जबकि नियमतः इंजीनियर को चाहिए की वस्तु स्तिथि के और कार्यों के गुणवत्ता के अनुसार करना था लेकिन कमीशन की भूख के कारण तीन करोड़ चौहत्तर लाख की इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति के बाद कार्य जीओ और मूल्यांकन शत प्रतिशत कराकर राशि तीस से चालिस प्रतिशत लिया गया है, यह स्पष्ट है की इस अशोभनीय कृत्य से शिक्षक भी ख़ास नराज दिख रहे है किन्तु कार्यवाही के भय दिखाकर आधा अधूरा काम करवाया गया और राशि आहरण कर कमीशन जमा करने का आदेश जारी किया गया था,
जिसमे डरे सहमे 80 प्रतिशत शिक्षकों ने कमीशन जमा किया वहीं प्रभाव शाली शिक्षकों ने कमीशन नहीं दिया जिस राशि को माँगने की हिम्मत तो नहीं है लेकिन ऐसे शिक्षकों की लिस्ट बनाई गई है जो आज तक कमीशन जमा नहीं किया है, वहीं शिक्षा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सरगुजा संभागायुक्त से निष्पक्ष स्कूल माररमत की जांच करा कर संलिप्त इंजीनियर एवं संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध वसूली और डंडात्मक कार्यवाही की मांग किया है,
अब देखना दिल चस्प होगा की इस मामले मे किस तरह की जांच व कार्यवाही किया जायेगा या मामले को रद्दी की टोकरी के हवाले करेंगे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129