जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा में हिंदी विषय का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

पेंड्रा:— जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा में हिंदी विषय का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस प्रशिक्षण में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा जिला बिलासपुर और जिला मुंगेली के विभिन्न विकास खण्डों से लगभग 140 शिक्षकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रशिक्षण का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं पूजना अर्चना से प्रारंभ हुआ।

जिसमें संस्थान के प्राचार्य जे पी पुष्प सर, उप प्राचार्य आभा सिंह, सहायक प्राध्यापक ममता चक्रवर्ती, ए.पी.मिश्रा सर, जे.पी पैकरा ,शांति पेंद्रो, व्याख्याता सुनीता लकड़ा, शिक्षक श्वेता तिवारी, आशुतोष दुबे तथा प्रशिक्षार्थियों ने सहयोग किया। इस प्रशिक्षण में NEP 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, 21वीं सदी के कौशल तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अधिगम संप्रति के साथ विषय से संबंधित आंकलन, प्रश्न निर्माण, व्याकरणिक अवधारणाएं, हिंदी साहित्य गद्य एवं पद्य तथा इसका शिक्षण आदि जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं रचनात्मक गतिविधियों संपन्न की गई।

इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में बिलासपुर से शिक्षक चंद्र प्रकाश साहू, मुंगेली से देवी शंकर यादव, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से विनोद कुमार राय ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इस तीन दिवसीय हिंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक संस्थान की व्याख्याता रश्मि नामदेव तथा सहायक संयोजक आशुतोष दुबे रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों की ओर से गीत, कविता, दोहे, चौपाई जैसी साहित्यिक विधाओं की सुंदर प्रस्तुति भी की गई। इस प्रशिक्षण का पर्याप्त लाभ शिक्षकों को प्राप्त हुआ। जो आगे जाकर आने वाली पीढ़ी और विद्यार्थियों को इसका लाभ पहुंचाएंगे।
विषय आधारित प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए जिससे शिक्षकों का ज्ञान और समृद्ध होता है और वे नवीन जानकारी और तकनीक से जुड़ाव का अनुभव करते हैं। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर के लिए हिंदी प्रशिक्षार्थियों ने आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद। इस प्रशिक्षण में सहभागिता देने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्राचार्य जे.पी. पुष्प के हाथों से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। शिक्षकों में इस प्रशिक्षण के बाद बहुत खुशी और उत्साह का वातावरण देखा गया। आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण में सहभागिता निभाने की‌ बात शिक्षकों ने कही और संस्थान के प्राचार्य और संयोजक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129