चोरी की बाइक सहित युवकों को तखतपुर पुलिस ने पकड़ा

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

थाना तखतपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के एक्टीवा वाहन क्रमांक CG 10 AD 5375 वाहन मे तीन लडके संदेहास्पद अवस्था में तखतपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ घुम रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी के निदेशन पर तत्काल मौके मे हमराह स्टाफ एवं गवाहन के जाकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग के एक्टीवा स्कुटी क्रमांक CG 10 AD 5375 में संदेहास्पद अवस्था में घुम रहे तीन लडको को पडकर पूछताछ किया गया स्कुटी चला रहा व्यक्ति अपना नाम दीपक उर्फ राजू कश्यप, बीच में बैठा व्यक्ति अपना नाम पवन उर्फ चन्दू पटेल तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम आकाश उर्फ अक्कू ठाकुर होना बताया। दीपक उर्फ राजू कश्यप का मौके पर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने अपने कथन में साथी पवन उर्फ चन्दू पटेल तथा आकाश उर्फ अक्कु ठाकुर के साथ मिलकर, प्रयुक्त सफेद रंग के एक्टीवा क्रमांक CG 10 AD 5375 को बिलासपुर ऑडोटोरियम के पास से चोरी करना स्वीकार किया। दीपक उर्फ राजू को वाहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जिन्होने कोई दस्तावेज नहीं होना लेखकर दिया, उक्त एक्टीवा चोरी का होने के संदेह पर दीपक उर्फ राजू के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद पवन उर्फ चन्दु से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने अपने कथन में एक साल पहले सीपत बस स्टैण्ड के पास में अपने साथी के साथ मिलकर एक मोटरसायकल स्प्लेण्डर प्लस तथा दो माह पूर्व गणेश चौक बिलासपुर के पास से एक मोटरसायकल डिलक्स को चोरी करना बताया एवं चोरी किए दोनो मोटरसायकल को अपने घर बाडी में छीपाकर रखना बताया जिससे हमराह स्टाफ एवं गवाहन के पवन उर्फ चन्दु के निशानदेही पर उसके घर बाडी पहुंचकर कब्जे से एक मोटर सायकल स्प्लेनडर प्लस बिना नंबर जिसका इंजन नं. HA11EDMHC56106 तथा चेचिस नम्बर MBLHAW120MHC36645 एव एक मोटर सायकल HF DELAXE क्रमांक CG 28 E 7467 जिसका इंजन नंबर HA11EN9H04133 तथा चेचिस नंबर MBLHAR232H04013 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर। जप्त शुदा वाहनो को पृथक धारा 35(1) BNSS /303(2) BNS का अपराध होना पाये जाने से पृथक से इस्तागासा तैयार कर आरोपियों को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाड पर भेजा गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129