भाई चारे के साथ बकरीद का पर्व मनाने सीपत थाना में हुई बैठक


सीपत,,,,, 17 जून सोमवार को ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सीपत थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के मुस्लिम समाज प्रमुख के लोगों की शान्ति समिति की बैठक सीपत थाने में आमंत्रित किया गया l बैठक में आए मुस्लिम समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने अपने-अपने विचार रखें और इस बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने की बात कही l शांति समिति की बैठक में विभिन्न ग्रामों के लूतरा खमहरिया कुकदा मचखंडा पोड़ी झलमला एवं अन्य जगहों से मुस्लिम समुदाय के लोगो की उपस्थिति रही l जिसमें थाना प्रभारी सीपत कृष्ण चंद्र सिदार हाजी अब्दुल करीम बेग नूर मोहम्मद इकामुल अंसारी शेख जब्बार, मोहम्मद उस्मान गनी सहमद खान शकील मोहम्मद आदि की उपस्थिति रही l बैठक में थाना प्रभारी कृष्ण चंद सिदार ने सभी को ईद उल अजहा (बकरीद ) पर्व मनाने को शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील के साथ इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी l