शुक्रवार की रात को मूंगफली खाने बाड़ी में घुसेतीन दोस्त, मालिक को देखकर भागने के दौरान गड्डे में गिरने से एक की मौत


सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर में मूंगफली चोरी करने तीन साथी गए थे उसी दौरान बाड़ी मे अचानक किसान के पहुंचने से तीनों भागने लगे और भागने के दौरान रात के अँधेरे में बड़े गड्डे मे जा गिरा और दो साथी भी भागने मे सफल रहे किन्तु 16 वर्षीय बच्चे की अचानक मौत से परिजनों और गांव मे शौक का वतावरण निर्मित हो गया है,,
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को मृतक जयसिंह पिता सुखनाथ 16 वर्षीय अपने दो और साथियों के साथ पिछले शुक्रवार की रात को गांव के ही पूर्व सरपंच रतन सिंह के मुंगफली के खेत में चोरी छिपे मूंगफली खा रहे थे।
तभी मूंगफली खेत के मालिक रतन सिंह का पुत्र ने रात फ्रेश होने के लिए घर के बाहर निकाला था तो देखा कि उनके मूंगफली बाड़ी मे कुछ लोग मूंगफली उखाड़ रहे है
इस बात की जानकारी ,घर में जाकर तुरंत अपने पिता को बताया कि पापा हमारे बाड़ी मे मूंगफली को कोई उखाड़ रहा है।
तभी वहां रतन सिंह पहुंचा मूंगफली बाड़ी,मालिक को देखकर तीनों भागने लगे।
भागने के दौरान मृतक जयसिंह गढ्ढे में जा गिरा।
गढ्ढे में गिरने से जय सिंह को अंदरूनी चोटें आई थी
जिसका उपचार कराया जा रहा था।
आज सोमवार को दिन में अचानक जयसिंह बेहोश हो गया और उल्टी करने लगा।
तभी परिवार के लोग आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर ले गये जहां डाक्टरो के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं परिजनों द्वारा उक्त मामले की जानकारी रामानुजनगर थाने को दिया, पुलिस ने पंचनामा पश्चात पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है,
पुलिस ने बताया की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु होने का कारण स्पष्ट हो पायेगा,