हाई स्कूल आमगांव में विधायक के करकमल से सायकल वितरण कार्यक्रम संपन्न


रामानुजनगर :– हाई स्कूल आमगांव में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सम्माननीय भूलन सिंह मरावीजी के कर कमलो से 19 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
सरस्वती माता के छाया चित्र का पूजन अर्चन पश्चात सर्व प्रथम प्राचार्य डी एस लकड़ा ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मरावी ने छात्राओं से कहा कि हमारी सरकार आप सभी को सायकल, गणवेश, पाठयपुस्तक निशुल्क उपलब्ध करा रही है। 8 वी तक निशुल्क मध्याह्न भोजन मिलता है।
सभी पात्र छात्रों को छात्रवृति दिया जा रहा है, आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना लक्ष्य बनाए,
कठोर परिश्रम करें निश्चित रूप से जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में हम लोग स्कूल शिक्षा विभाग के सभी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठा करके आने वाले परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम के सरपंच मानिक चंद सिंह पोर्ते ने कहा कि पंचायत स्तर से हम लोग विद्यालय हित में हर संभव मदद करने को तैयार है।
एमएमडीसी सदस्य बालकुमार ने पालकों से बच्चों को रोज स्कूल भेजने का आह्वान किया।
हाई स्कूल से श्रीमती विजय कुमारी लकड़ा, रामलाल साहू, आशीष त्रिपाठी, पंकज सोनी, रूप साय माध्यमिक शाला से भूलेश्वर सिंह,
दस राम चौधरी, नम्रता सोनी, प्राथमिक शाला से संजय चौबे, अनिता सिंह एवं प्रतिभा जायसवाल सहित सभी शिक्षक,एस एम डी सी सदस्य सैकड़ों की संख्या में पालक, ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रोशन प्रजापति एवं आभार प्रदर्शन सीएसी शिवमंगल सिंह ने किया।