गर्म कंबल के वितरण होने से बुजुर्ग, विधवा विकलोंग महिला पुरुषों मे आई ख़ुशी –भोला प्रसाद अग्रवाल

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर ——सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो मे पहुँचकर सार्वजनिक स्थानों मे सरपंच पंच एवं वरिष्ठ ग्रामीणों की मौजूदगी मे विधवा, विकलांग, एवं बुजुर्ग महिला पुरुषों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कंबल का वितरण किया गया

विदित हो की सूरजपुर नगर के प्रतिष्ठित निवासी अजय अग्रवाल —भोला अग्रवाल
पवन बोल वेल के संचालक द्वारा निरंतर कई वर्षो से जिले के विभिन्न विकास खंडो के गांव गांव मे निवासरत गरीब असहाय निर्धन लोगों को गर्म कंबल का वितरण कर बुजुर्गो विधवा, एवं विकलांग ऐसे सभी लोगों को सम्मानित पूर्वक गर्म कंबल देते हुए उनका अभिवादन कर रहे है,

आज रामानुजनगर के कुमेली स्थित बंडा भैसा पंडो जनजाति के परिवार को लगभग साठ कंबल प्रदान किया गया,

वहीं राजापुर के पंडो जनजाति के बस्ती मे पहुँचकर लगभग पचास कंबल का वितरण किया गया,
तथा परसुराम पुर के हरिजन पारा मे लगभग बीस लोगों को गर्म कंबल प्रदान किया गया
तथा रामतीर्थ पंडो पारा मे पुरे सौ कंबल का वितरण किया गया, वहीं केतका आमापारा, तिवरागुड़ी मे साठ कंबल का वितरण किया गया है,


अजय अग्रवाल भोला प्रसाद अग्रवाल के इस परोपकार कार्य से बुजुर्गो ने हिर्दय से उनको धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है
शीत लहर की हड्डी कपाने वाली ठंड से बचाव की इस अनोखे पहल से अति गरीब परिवारों मे ख़ुशी देखी जा रही है,अग्रवाल परिवार के इस स्मरणीय कार्य ही हर गरीब दुहाई और दुवाये कर रहा है,, अजय अग्रवाल ने कहाँ आप सभी ठंड के इस मौशम मे कंबल का उपयोग करें आप सभी को राहत और ठंड से बचाव हेतु दिया जा रहा है,पूछे जाने पर कहाँ की यह किसी पार्टी की नहीं है, हम अपने कमाई का कुछ अंश प्रति वर्ष गरीबों को दान अनुरूप प्रदान करते हैं

जिससे मुझेऔर परिवार को आपार ख़ुशी मिलती है, कहाँ बीस से तीस गांव मे सबसे ज्यादा पंडो समाज को कंबल का वितरण किया जाता है l
इस अवसर पर सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता, रवि सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजापुर, अखलेश सिंह, कवल साय ,, आशिक खान ,सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्तिथि मे कंबल का वितरण किया गया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129