बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

कोंडागांव से दीपक ठाकुर की रिपोर्ट
कोंडागांव से दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू के प्रकरण सामने आने के बाद राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस दिशा में जिला स्तर पर आपातकालीन बैठक आयोजित कर बर्ड फ्लू से बचाव हेतु जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

साथ ही जिला एवं खंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है और विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट भी स्थापित किए गए हैं ताकि संदिग्ध मामलों की त्वरित पहचान और नियंत्रण किया जा सके। साथ ही जिले के पोल्ट्री फार्मों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के चार निजी पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया, जिनमें ग्राम मुलमुला, ग्राम चिपावंड, ग्राम सिंघनपुर, ग्राम मालगांव, फरसगांव विकासखंड के ग्राम सिरपुर और जैतपुरी के पोल्ट्री फार्म शामिल है।

जिला प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म संचालकों और आम जनता से अपील की है कि वे बर्ड फ्लू के लक्षणों के प्रति सतर्क रहें। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा जानकारी दी गई की बर्ड फ्लू का वायरस मुर्गियों से मनुष्य में भी फैल सकता है अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी प्रकरण सामने नही आया है

लेकिन किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र या रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करें, ताकि जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र नाग को मोबाइल नंबर 9893518810 पर सूचना दी जा सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129