सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, वाहन चालक मौके से फरार


दुर्ग, छत्तीसगढ़ |;—18 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब पीड़ित रणजीत सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक वाहन में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान सीजी12बीजे2159 नंबर की गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
रणजीत सिंह ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
—