सीपत थाना परिसर में रंग गुलाल उड़ाते हुए जमकर मनाई गई होली, रंग लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को दिए बधाई


डीजे की धुन पर जमकर थिरके पुलिस,पत्रकार,जनप्रतिनिधि
सीपत,,,,, होली के एक दिन बाद रंग का त्यौहार पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बाद दूसरे दिन शनिवार को पुलिसकर्मियों ने परिजनों के साथ सीपत थाना में रंग गुलाल उड़ाते हुए जमकर होली खेली और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिए।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि , पत्रकारों ने भी डीजे की धुन व होली के गीतों पर जमकर डांस किए। इसके अलावा पंजाबी और हिंदी गीतों में भी जमकर थिरके। सिपाहियों से लेकर अधिकारी सभी होली की मस्ती में दिखाई दिए।
आमतौर पर होली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था व सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी होली नही मना पाते। अगले दिन ही पुलिस महकमे में होली मनाने की पुरानी परंपरा है।इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी , जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र धीवर , जनपद सदस्य मनोज खरे, भाजपा नेता अभिलेष यादव, राज्यवर्धन कौशिक, मन्नू सिंह,सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार ,प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब, हिमांशु गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, मोहम्मद नाजिर खान ओम गोस्वामी,संतोष गोयल, सेवानिवृत्त एसआई अशोक शर्मा, युगल शर्मा
, मड़ई सरपंच फिरत अनंत,पोड़ी सरपंच सूर्यप्रकाश शेष , जांजी सरपंच पाटले , खांडा सरपंच कामता प्रसाद , जुहली सरपंच प्रतिनिधि त्रिभुवन पोर्त, खम्हरियां सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र खांडेकर,भागीरथी पोर्ते , शिवनाथ रोहिदास रामलाल साहू व पुलिसकर्मियों में एएसआई सहेत्तर कुर्रे , एएसआई धर्मेंद्र यादव ,
कमल फूल , भरत सिंह मरकाम , प्रफुल्ल ठाकुर , कौशल प्रसाद वस्त्रकार , परमेश्वर ठाकुर , आरक्षक प्रकाश जगत , जेएस बंजारे , राजेन्द्र साहू , मुरित बघेल, सुभाष मरावी, मनहरण ठाकुर , प्रियंका मिश्रा, ज्योति जगत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी , पत्रकार ,विभिन्न राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।