रतनपुर हेलीपेड चौक पर बढ़ते हादसे :: आखिर जिम्मेदारी किसकी ?

दर्शनार्थी से लेकर आने जाने वाले लोग आए दिन चौक में हादसे का हो रहे शिकार

 

रतनपुर——-हाइवे पर हादसे तो आम हैं लेकिन अब शहर के भीतर भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहनों का बढ़ता दबाव और कुछ सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही तो हादसों का कारण हैं ही, कुछ स्थानों पर चौक-चौराहों व सड़कों के सौंदर्यीकरण के कारण सुरक्षा का ध्यान ही नहीं रखा गया। निर्माण में हुई तकनीकी चूक के कारण हादसे हो रहे हैं।इसी तरह रतनपुर में भी हेलीपेड चौराहा बहूत ही खतरनाक होते जा रहा है जहाँ रोजाना हो रहे दुर्घटना में लोगो को जानमाल की खतरा मंडरा रहा है वही इन चौराहों पर प्रसासन चाहे तो सड़कों पर थोड़े से सुधार के साथ यातायात को सुरक्षित किया जा सकता है।

आपको बता दे कि रतनपुर में एक ऐसा चौराहा है जहाँ आये दिन हादसा होते रहता है इस चौक को लोग हेलीपेड चौक के नाम से भी जानते है क्योंकि चौक से लगे हेलीपेड भी बना हुआ है। चूंकि यह रतनपुर शहर से थोड़ा सा आउटर में है इसलिये इस चोक में होने वाली दुर्घटना की जानकारी ज्यादा लोगो को नही लग पति है।रतनपुर शहर के आउटर क्षेत्र में स्थित हेलिपैड चौक पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। यह चौक चार महत्वपूर्ण मार्गों—महामाया मंदिर मार्ग, कोटा मार्ग, कोरबा-भंवरगांव मार्ग और पेंड्रा रोड मार्ग—का मिलन बिंदु है, लेकिन इसके खतरनाक ढांचे और अनदेखी के कारण यहां कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कोई दुर्घटना न हो।

दुर्घटना होने का प्रमुख कारण———

1—-सूत्रों की माने तो माँ महामाया मन्दिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित बाउंड्री वाल जिससे मन्दिर तरफ से आने वाले लोगो को दूसरे तरफ से आने वाले लोग नजर नही आते है यह एक बड़ा कारण है दुर्घटना होने का।

2 —– इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगो की माने तो पेंड्रा रोड तरफ से मन्दिर तरफ आने वाले सड़क के दोनों ओर पेड़ पौधे झुंझ झड़ाका होने से लेफ्ट ओर राइट तरफ से आने वाले लोग नजर नही आते जिससे कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।

3—– सीधा सीधा बोला जा सकता है की इस चौराहे पर किसी भी तरफ से आने और जाने पर सामने से आने वाले लोग नजर नही आते है इस वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

संभावित समाधान। —–

-1— मा महामाया -मन्दिर ट्रस्ट द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है उक्त बाउंड्री वाल को तोड़कर खम्बे लगाकर फेसिंग तार का उपयोग करने से आने जाने वालों को दूर से ही आरपार नजर आ जायेगी सड़क जिससे यातायात सुरक्षित की जा सकती है।

–2—— कोरबाभवर गांव से व पेंड्रा मार्ग से मन्दिर तरफ आने वाले चौराहे से ठीक पहले सड़क के दोनों तरफ के पेड़ पौधे औऱ झुंझ झड़ाका को साफ सफाई करने से भी सामने से आने वाले वाहन दूर से ही नजर आ जाएंगे जिससे दुघर्टना की संभावना कम हो जाएगी।

3———// सुनसान होने की वजह से इस चौक में वाहन चालक गाड़ी बड़ी तेजी से चलाते है जिस वजह से अधिक मात्रा में दुर्घटना होती रहती है अगर इस चौक से चारो तरफ जाने वाले सड़क पर गति अवरोधक लगा दिया जाए तो यथासंभव दुर्घटना पर लगाम लग सकती है।

प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की जिम्मेदारी

स्थानीय प्रशासन और महामाया मंदिर ट्रस्ट को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर हादसों का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129