एनटीपीसी सीपत में भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब की जयंती मनाई

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,एनटीपीसी सीपत में 14अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के नेतृत्व में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकालकर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा संविधान निर्माण में दिये गए योगदान को याद किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य कर्मचारियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर संविधान निर्माता को नमन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया गया। इसके अलावा नगर परिसर में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अंबेडकर जी के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई एवं बीई), अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, संगवारी महिला समिति की सदस्याएँ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एसोशिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नगर परिसर के निवासी उपस्थित रहे। इसके पूर्व दिनांक 12 अप्रैल 2025 को एनटीपीसी चिकित्सालय, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान-जीवनदान के कथन को चरितार्थ करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 76 लोगों ने रक्तदान किया और इस पुनीत कार्य के सहभागी बने। इस शिविर में डॉ. भवनीश समन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज, पेंटिंग, निबंध का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों, महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129