ग्राम पंचायत रेमावंड और कुढ़ारगांव में स्वयंसेवक को दिया गया प्रशस्ति पत्र

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

नारायणपुर – पिरामल फाउंडेशन टीम के द्वारा आचार संहिता के दौरान जिले के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में सफल रूप से ष्निर्मल आंगन अभियानष् चलाया गया था। यह अभियान सेवा भाव के तर्ज पर चलाया गया था, इसके बाद इस अभियान की गुणवता को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पीरामल टीम के तकनीकी सहयोग से नारायणपुर विकासखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया गया। जिसमें कोलाब्रेशन (सहयोगात्मक) का बहुत ही अच्छा परिणाम देखने को मिला! जिसमें पीआरआय सदस्य, युवा, स्वयं सहायता समूह, और बच्चों के माता पिता ने इस अभियान को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।
इस अभियान में रेमावंड पंचायत से 12 और कुल्हाड़गांव पंचायत के से 17 स्वयंसेवक के रूप में अपनी सक्रिय और रचानात्मक भूमिका निभाई। इस काम को देखते हुवे और उज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ, ग्राम पंचायत रेमावंड, कुल्हाड़गांव और जिला गांधी फेलो बबन गांगुर्डे इनके सहयोग से प्रशस्ति पत्र, सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर लोकनाथ पटेल, श्रीमती.स्वाती सागरवंशी और सरपंच रेमावंड रुपसाय सलाम, सरपंच कुल्हाड़गांव मुन्नी वड्डे, के हाथों से प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। अभियान में आंगनबाड़ी परिसर, मुख्य कक्ष, रसोई कक्ष एवम स्टोर रूम की साफ सफाई करने, सामानों को व्यवस्थित रखने, बच्चों के पढ़ने और खेलने, की सामग्री को रचानात्मक तरीके से रखना जैसे कार्य किए गए थे। इस अवसर पर सचिव रेमावंद पवन कुलदीप, सचिव कुल्हाड़गांव वनीश साहू, रेमावंड उपसरपंच श्रीमती.लखमी वड्डे, वाडपंच रामजी नाग, प्रधानमंत्री आवास योजना के विकासखंड समन्वयक मोहित नूरेटी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संताय सलाम, रमशिला सलाम, पिरामल फाउंडेशन टीम डिस्ट्रिक्ट लीडर वर्षा मिश्रा, प्रोग्राम लीडर सोनल लाल, भुजबल सूर्यवंशी, गांधी फेलो पूजा पांडे, और आंगनवाड़ी केन्द्रों के हितग्राही उपस्थित हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129