सीपत सड़क हादसा:- अनियंत्रित कार पेंड़ से टकराकर पलटी, कार सवार शिक्षक की हुई मौत, 3 घायल


सीपत – बुधवार को फिर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और 3 लोग घायल हो गए है, जिसमें अनियंत्रित कार पहले सड़क किनारे पेंड़ से टकराई फिर पलट गई। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने डायल 112 को कॉल किया और घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार हरदीबाजार निवासी नवीन अनंत अपने दोस्त अरविंद पैगोर, संतोष भारद्वाज और एक अन्य के साथ कार क्रमांक सीजी 12 बीई 0835 में सवार होकर किसी काम से बिलासपुर आये थे, जो वापस हरदीबाजार लौट रहे थे,तभी सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकदा के पास कार चला रहे अरविंद पैगोर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में नवीन अनंत जो कि पेशे से शिक्षक है
उनकी मौके पर मौत हो गई वही अन्य तीन दोस्त घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी,
जिन्होंने मौके पर पहुँच सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया, वही मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर अपनी जांच कार्रवाई में जुट गई है।