रामानुजनगर के सफ्ताहिक बज़ार मे बेसकीमती ईमारती से बने क़ृषि उपकरण खुले बज़ार में बेचा जा रहा… पढ़े पूरी खबर


सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के सफ्ताहिक बज़ार मे बेसकीमती ईमारती से बने क़ृषि उपकरण खुले बज़ार मे धड़ल्ले से बेचा जा रहा, है,,
किन्तु वन अमला के द्वारा वैधानिक कार्यवाही नहीं करने के कारण यह धंधा कई वर्षो से चलता आ रहा है, परन्तु इस पर लगाम लगाने वन विभाग असमर्थ नजर आ रहा है,
विदित हो की साराई, साल, साजा, धोरा, सहित प्लान टेशन मे रोपित किये गए लिपटीस, और सागोन जैसे महंगे और कीमती लकड़ियों को काटकर क़ृषि उपक्रण जैसे कोपर,, हरिशा, नागर, जुआ, रघरी, जैसे उपकरण बनाकर खुले बज़ार मे सब्जी की तरह चीलाकर बेचा जा रहा किन्तु कार्यवाही के अभाव मे ईमारती बेचने वालो का हौशला बुलंद है,
इनके विरूद्ध ज़ब बड़ी कार्यवाही नहीं होंगी तबतक इस तरह के अवैध ईमारती की बिक्री चलती ही रहेगी, कुछ लोगों ने बताया की वन विभाग के मैदानी कर्मचारी और ईमारती उपक्रण बेचने वालो के बीच आपसी लेंन देन के कारण ही इस तरह की बिक्री बज़ार मे गाजर मूली की तरह बेचा जा रहा है l