ग्राम पंचायत पंडरा पथरा के प्रतिष्ठित नागरिक संतोष मिश्रा का निधन


बेलगहना प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा को पितृ शोक
आज पंडरा पथरा ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठित नागरिक संतोष मिश्रा (संतु महाराज) का आकस्मिक निधन रात में हो गया वह सुरेश मिश्रा एवं पत्रकार साथी प्रेस क्लब बेलगहना के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ,,विक्की मिश्रा,, के पिताजी थे अंतिम यात्रा निज निवास पंडरा पथरा से 12 बजे मुक्तिधाम को निकलेगी।*