छत्तीसगढ़ मानसून सत्र के आखिरी दिन विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया प्रश्न


आज छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आखिरी दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य विजय सिंह के निधन का उल्लेख किया गया, इसके बाद प्रश्नकाल का शुरू हुआ
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सदन में खाद्य विभाग को लेकर माननीय अध्यक्ष के समक्ष अपना प्रश्न रखा, विधायक रामकुमार टोप्पो ने नया राशन कार्ड बनाने के अवधि को बढ़ाने व नया राशन कार्ड बनाने में अवैध वसूली करने वाले लोगों पर कार्यवाही, पात्र अपात्र की सूची जारी करें व नया राशन कार्ड का वितरण सिविल लगाकर करने की बातों को रखा,
विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि क्षेत्र जनसंपर्क के दौरान राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर शिकायत आते रहता है आए दिन राशन कार्ड के नाम पर विभाग के संबंधित लोगों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का बात सामने आता है भ्रष्ट लोगों के चक्कर में कई गरीब लोग राशन कार्ड से वंचित रह जाते हैं इन्हीं विषयों को लेकर हमने मानसून सत्र में प्रश्न किया है