Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

एनटीपीसी सीपत ने बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए 5.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,एनटीपीसी सीपत ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2025 को कुमार साहब स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (KSSSDSJJ SSH), बिलासपुर के साथ 5.58 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनटीपीसी सीपत वित्त वर्ष 2025–26 में 4.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026–27 में 1.32 करोड़ रुपये आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने हेतु प्रदान करेगा।
इस औपचारिक समझौते का कार्यान्वयन संजय अग्रवाल, IAS, कलेक्टर, बिलासपुर, विजय कृष्ण पांडेय, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत, एवं जयप्रकाश सत्यकाम, HR प्रमुख, एनटीपीसी सीपत की उपस्थिति में किया गया। समझौता ज्ञापन पर डॉ. भानु प्रताप सिंह, निदेशक एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, KSSSDSJJ SSH, और डॉ. भवनीश समन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी सीपत ने हस्ताक्षर किए। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करना और बिलासपुर व आसपास के जिलों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है।
समझौते के तहत अस्पताल में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिसमें लगभग 3.17 करोड़ रुपये की लागत वाला कंपोनेंट सुपरस्पेशियलिटी सुविधा वाला ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा, जिसकी एनटीपीसी सीपत के नाम से ब्रांडिंग भी की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी एवं हार्मोन लैबोरेटरी, एआई-संचालित ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी मॉड्यूल (9-पार्ट हीमैटोलॉजी एनालाइजर के साथ एंटिग्रेटेड)और ऑटोमेटेड लॉन्ड्री सिस्टम जैसे चिकित्सा उपकरणों की भी खरीद की जाएगी। इन सुविधाओं के जुड़ने से अस्पताल बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में और अधिक सक्षम होगा।
समझौते के तहत, एनटीपीसी सीपत के कर्मचारी, मजदूर और उनके आश्रित गंभीर मामलों, सेकेंड ओपिनियन, और नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए न्यूनतम शुल्क पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करेंगे। यह सहयोग एनटीपीसी सीपत की सामुदायिक विकास और सार्वजनिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे जनता और उसकी कार्यबल दोनों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।
उन्नत चिकित्सा उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सहायता करके एनटीपीसी सीपत ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह पहल न केवल बिलासपुर की चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत करती है, बल्कि सतत और प्रभावशाली CSR कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में योगदान देने के एनटीपीसी के दृष्टिकोण को भी प्रबल बनाती है।

Advertisement Box
गरियाबंद में सड़क मरम्मत पर करोड़ों स्वीकृत, PWD का काम सिर्फ खानापूर्ति
आज फोकस में

गरियाबंद में सड़क मरम्मत पर करोड़ों स्वीकृत, PWD का काम सिर्फ खानापूर्ति

पाण्डुका में खुलेआम मुरम की लूट, प्रशासन की खामोशी से बढ़ा आक्रोश
आज फोकस में

पाण्डुका में खुलेआम मुरम की लूट, प्रशासन की खामोशी से बढ़ा आक्रोश

आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास योजना के तहत लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में सिलाई मशीन, वाहन चालक एवं पलम्बर का प्रशिक्षण दिया
आज फोकस में

आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास योजना के तहत लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में सिलाई मशीन, वाहन चालक एवं पलम्बर का प्रशिक्षण दिया

“भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा शुभम, गाँव में हुआ भव्य स्वागत”
आज फोकस में

“भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा शुभम, गाँव में हुआ भव्य स्वागत”

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल
आज फोकस में

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची
आज फोकस में

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp