शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को दीक्षारंभ समारोह का किया आयोजन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीक्षारंभ समारोह में बीए बीएससी बीकॉम बीसीए प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लाभ , उद्देश्य प्रावधानों से अवगत कराते हुए पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई। सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। विषय चयन , सतत आंतरिक मूल्यांकन , सेमेस्टर प्रणाली क्रेडिट सिस्टम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जेनेरिक कोर्स, इलेक्ट्रिक कोर्स और वैल्यू एडिट कोर्स आदि के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव शंकर खेर ने अपनी स्वागत भाषण में इस अवसर पर महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन विभिन्न विषय और आगे की रूपरेखा का विस्तार से उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि दिलेंद्र कौशील ने अपने उद्बोधन में शिक्षा नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विस्तार से बताते हुए वर्तमान शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बातों को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कही। मुख्य अतिथि श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल जी ने कहा कि यहां महिला शिक्षा के लिए उत्तम वातावरण निर्मित किया गया है, जो की प्रशंसनीय है शिक्षा नीति से छात्रों को रोजगार उन्मुख बनाने में काफी मददगार साबित होगी कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति भी रही। नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत करवाने हेतु रंगोली एवम पोस्टर बनवाया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न कोर्स की जानकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीतिप्रकोष्ठ के प्रकोष्ठ के समन्वयक डा रघुनंदन पटेल डा के वेणु आचारी डा हेमंत पाल घृत लहरे द्वारा स्लाइड के माध्यम से छात्राओं को विषय चयन की कठिनाइयों से अवगत कराते हुए शंका समाधान किया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृतलहरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन रेड क्रॉस के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान किए। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मनोनीत 10 एन ई पी एंबेसडर का मुख्य अ तिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा तिलक लगाकर और गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती मीना बखरिया विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शत्रुघ्न घृतलहरे द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर श्रीकांत मोहरे, श्वेता पांड्या जीवन प्रभाकर गोरे, एम डी स्वर्णकार, वंदना श्रीवास्तव डा राम प्रसाद चंद्रा हेमपुष्पा नायक, भूपेंद्र देवांगन सतीश राय ,पवन शाह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवकों का योगदान सराहनी रहा कार्यक्रम के अंत में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129