स्वामी आत्मानंद स्कूल सीपत में बुधवार को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम की कुल 56 बालिकाओं को किया गया सायकल प्रदान

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— स्वामी आत्मानंद स्कूल सीपत में बुधवार को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम की कुल 56 बालिकाओं को सायकल प्रदान किया गया। छात्राओं ने साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर जाहिर की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक मंडल उपाध्यक्ष मदनलाल पाटनवार एसएमडीसी के सदस्य श्रीमती गीता देवी साहू उपस्थित रहे।

एसएमडीसी अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में सरस्वती सायकिल योजना अब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है और आगे की पढ़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे आए। दूरी की बचत के साथ अब बालिकाएं पढ़ाई के महत्व को समझकर माता पिता व प्रदेश का नाम रौशन कर रहे है। लगातार बेहतर परिणाम आ रहे है। मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक ने कहा कि छात्राओं के परिणाम निरंतर बेहतर आने लगे है। जिसकी खुशी अब माता पिता के चेहरों पर भी झलक रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए योजना वरदान है। अतिथियों ने बच्चों के उज्ववल भविष्य की कामना की। इस दौरान शाला की प्राचार्या टी विजयलक्ष्मी ने कहा कि बच्चे अनुशासित होकर अध्ययन करें व नियमित शाला आकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस अवसर पर प्राचार्या टी विजयलक्ष्मी संस्था प्रभारी पीके पटेल व्याख्याता संतोष सिंह लोभेराम साहू श्रीमती सरिता यादव रेखा कश्यप रिचा तिवारी शची श्रीवास लतेल यादव अनवर सहित संस्था के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129