रामानुजनगर नवीन बीएमओ प्रियंका शर्मा ने पदभार ग्रहण किया


सूरजपुर जिले के रामानुजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज नवीन खंड चिकित्सक अधिकारी के रूप में डॉक्टर प्रियंका शर्मा ने पद भार ग्रहण कर लीं है।
उल्लेखनीय हैं की सूरजपुर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज आदेश जारी करते हुये डॉक्टर डी के विश्वकर्मा को हटाकर मूल पद पर वापसी का रास्ता दिखा है,
वहीं चंदरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर प्रियंका शर्मा को प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ करते हुए आज बड़ी जिम्मेदारी नए बीएमओ के रूप में आदेशित किया है
नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने आज दोपहर में ही पदभार ग्रहण कर लिया है।
विदित हो की समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर शुरू से ही अव्यवस्था के बीच सुर्खियों में था, यहां पर पदस्थ स्टाप बेलगाम हो चुके थे आए दिन स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होते रहते थे,
पिछले दिनों प्रेम नगर के नव निर्वाचित विधायक भूलन सिंह मरावी भी स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोषित दिखे थे, और व्यवस्था सुचारु रूप से संचालन की हिदायत दिया था
इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ जिसके तहत ऐसे कयास लग रहे थे कि रामानुज नगर के स्वास्थ्य विभाग में परिवर्तन होना तय है।
उसी का नतीजा है कि आज स्वास्थ्य विभाग में एक नए अधिकारी के बतौर डॉ प्रियंका शर्मा की नियुक्ति की गई है,
इनकी नियुक्ति से एक बड़ी उम्मीद लोगों को है की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की आम जनताओ को स्वास्थ्य लाभ बेहतर तरीके से मिल सके विकासखंड रामानुजनगर के स्वास्थ्य विभाग में सुधार की उम्मीद है
आज क्षेत्र वासियों जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़ी संख्या में नवीन खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बधाई देने वालों की भीड़ अस्पताल में लगा रहा।
अब देखना दिलचस्प होगा की पूर्व की तरह ही समुदायिक केंद्र का संचालन होगा या क़ोई परिवर्तन किया जायेगा,
सबसे बड़ा सवाल यह है की जिनकी जहाँ जहाँ पद स्थापना है उनकी वापसी कराया जाएगा या व्यवस्था जस की तस होंगी, पूर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई डॉक्टर और विभिन्न स्टापो को अटैच कर रक्खा है क्या उनकी वापसी उनके कार्यस्थल पर किया जायेगा,
इनके अधीन संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणेशपुर, परशुरामपुर, उमापुर देवनगर, चंद्रपुर की व्यवस्था यथावत रहेगा या प्रगति की उम्मीद आम जनताओ को स्वास्थ्य लाभ की मिलेगी
बी एम ओ डॉ प्रियंका शर्मा ने समय न्यूज़ सूरजपुर से दूरभाष पर बताया की स्वास्थ्य विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है निश्चित ही सभी के सहयोग से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य मिलेगी और किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा l