सत्यम ने कराया माता की भक्ति रास गरबा में झूमे तखतपुर वासी

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी तखतपुर नगर के पुराना थाना ग्राउंड पर पुराना थाना मित्र मंडली ताम्रकार ज्वेलर्स सत्यम ताम्रकार के तत्व धान में भव्य गरबा रास का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहने झूम झूमते हुए नजर आए भक्ति में माहौल में मातृशक्ति गौरा गौरी छत्तीसगढ़ी परंपरा धार्मिक माहौल के साथ सर्वप्रथम मां दुर्गा की आराधना कर कार्यक्रम प्रारंभ किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनक ताम्रकार , प्रदीप ताम्रकार , डिम्पल मंगलानी , दिलीप तोलानी , राजू सोनी , प्रदीप पांडेय , पार्षद लवली हुरा , राजन ताम्रकार , सावन ताम्रकार , एवम नगर के सभी वरिष्ठ समाजसेवी रहे और इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में कार्यक्रम के 10 से 15 टीम ने भाग लिया कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में जनता जनार्दन ने कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित हुए जिसमें माता की जयकारा के साथ जय माता के नारों के साथ सभी ने कार्यक्रम में झूमते हुए बड़े भाव के साथ आनंद लिया जिसमें चांदनी , ग्रुप लिटिल क्वीन ग्रुप , जय अंबे ग्रुप , श्री राधा रानी ग्रुप , मां अंबे ग्रुप , शीतल ग्रुप , गरबा क्वीन , ग्रुप लाल तरंगिणी ग्रुप , जय महाकाल ग्रुप , कश्यप ग्रुप , अनु ग्रुप , बड़ी मात्रा में सभी बहनों ने ग्रुप लेकर कार्यक्रम में भाग लिए कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर महाकाल ग्रुप की बहनों ने अपना स्थान बनाएं द्वितीय चांदनी ग्रुप में तृतीय जय अम्बे ग्रुप स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर जज के रूप में आकांक्षा सोनी , थ्वाई मेम , सिंगरौल मेम ने अपना निर्णय लिया संचालन के रूप में माधुरी कुकरेजा , कोमल सिंह ठाकुर , नितेश सिंगरौल प्रथम पुरस्कार शेर सिंह सोनी ,द्वितीयः सौरभ सिंगरौल , तृतीयः सत्यार्थ शर्मा , एवम संतावना पांडेय जेवेलर्स एवं कार्यक्रम को संपन्न बनाने में सत्यम ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में पुराना थाना मित्र मंडली शामिल रहे इस अवसर पर सत्यम ताम्रकार ने कहा माता के 9 दिन नवरात्रि रूप से मनाने के लिए एक दिन हम लोगों ने प्रयास किया जिसमें बौद्ध गरबा के रूप में कार्यक्रम किया गया जिसमें हिंदू संस्कृति को जीवित रखते हुए पूरे हिंदू वेशभूषा के साथ पारंपरिक गानों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी का आभार करते हुए कार्यक्रम धार्मिकता के रूप में चले इसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इस अवसर पर सत्यम ताम्रकार ,सत्यार्थ शर्मा , सौरभ सिंगरौल ,अंशु सोनी , डी.के सोनी , कालू तोलानी , आनु कुकरेजा, तुषार मंगलानी, हिमांशु तोलानी , पंकज होचन्दनी , मोनू ताम्रकार, रोहित देवांगन , खुसबू सोनी सिया सोनी , सृस्टि सोनी , चंचल तोलानी , अप्पी सोनी , दीपक लहरे , वासु मंगलानी , वासु तोलानी, सागर तोलानी , अम्मू ठाकुर , देवा ठाकुर एवम समस्त पुराना थाना चौपाटी तखतपुर सत्यम ताम्रकार मित्र बड़ी संख्या में युवा उपस्थित है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129