सत्यार्थ व ओमकार ने बढाया क्षेत्र का मान


तखतपुर एवम सकरी के आरक्षक जो हर सुख दुख में साथ देने वाले और हर जनता लोगो की मदद करने ओमकार राजपुर और सत्यार्थ शर्मा जी को पुलिस अधीक्षक एवम DPCR प्रभारी मैडम जी के द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया सत्यार्थ शर्मा जो कि पुलिस के जवान है अनगिनत लोगों की जान बचाने का श्रेय मिलता है कुछ वर्ष पूर्व तखतपुर के एक युवक के द्वारा फाँसी लगा दिया गया था सत्यार्थ शर्मा ने जाकर तुरंत नीचे उतार दिया जिससे उसे युवक की जान बच गई इतना ही नहीं सैकड़ो की संख्या में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया है जिसके चलते जच्चा बच्चा सुरक्षित हुए हैं परिस्थितियों ऐसी भी आई है जिसमें सुरक्षित प्रसव उनके वाहन में ही हुए हैं वह भी आज इनके सहयोग से स्वस्थ हैं तखतपुर क्षेत्र की जनता इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है