मरही माता के जंगल में शेर देखने की की गई पुष्टि


वन विभाग द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया 1 नग बाघिन जिस पर उसकी प्रत्येक विचरण की स्थिति की मुआयना वन विभाग द्वारा किया जा रहा है जो मरवाही वनमंडल से होते हुए बिलासपुर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र बेलगहना भानवारटंक परिसर मरही माता मंदिर के पास कक्ष क्रमांक 2309 के जीपीएस नंबर 22.61183,81.89587 पर है।
वन परिक्षेत्र बेलगहना वन विभाग बिलासपुर वनमण्डल आने जाने वाले पर्यटकों एवं आस पास के ग्रामीणों से निवेदन करते है कि अपने आप को सुरक्षित रखे व सतर्क रहे तथा ग्रामीणजन अपने मवेशियों को बांध कर रखे जंगल की ओर नहीं जाए।
पर्यटकगण जंगल में खाना नहीं बनावे तथा समय रहते बाहर आ जाए।बिग ब्रेकिंग न्यूज
वन परिक्षेत्र बेलगहना के खोंगसरा बीट के भनवारटंक जंगल में बाघ दिखने की पुष्टि वन विभाग के रेंजर देव सिंह मरावी एंव डिप्टी रेंजर मार्को ने किया तथा ग्रामीणों को सचेत रहने की मुनादी कराई प्रसिद्ध मां मरही माता मंदिर के आसपास श्रद्धालु एवं ग्रामीणों को जाने से मना किया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके