अंतर संकुल स्तरीय खेल महोत्सव एक प्रेरणात्मक आयोजन:—एबीओ टंडन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,,विकास खंड मस्तुरी के अंतर्गत संकुल केंद्र कन्या सीपत बालक सीपत के संयुक्त तत्वाधान में संकुल प्रभारी प्राचार्य द्वय श्रीमती टी विजयलक्ष्मी और ए बी कुजूर के दिशा निर्देश मार्गदर्शन और संकुलों के प्रधान पाठको के सहयोग से 2दिवसीय अंतर संकुल स्तरीय खेल महोत्सव 2024-25 का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागांव मचखण्डा में आयोजित किया गया

पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक भागवत प्रसाद साहू, के आतिथ्य स्वागत, उद्बोधन में कार्यक्रम हुआ

अतिथियों का स्वागत बैच बुके से करते हुए उद्बोधन की कड़ी में खेल महोत्सव के आयोजन को विद्यालय विकास का अभिन्न कार्य और योगदान के रूप में संकुल के आयोजनों की सराहना करते हुए बच्चो के सर्वांगीण विकास में अग्रणी होता हैं

खेल महोत्सव के आयोजन उदबोधन के जिसमें दोनों संकुलों से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को शुभकामना ब्यक्त किया गया|

अतिथियों ने विजेता बच्चो को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए|प्राथमिक एवम पूर्व मा के 17 विद्यालयो के 140 बच्चो ने बालक बालिका वर्ग के कबड्डी, खो खो, दौड़,ऊँची कूद, लंबी कूद के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए संकुल केंद्र बालक सीपत प्राथमिक एवम पूर्व मा बालक बालिका वर्ग में कबड्डी खो खो दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चो और पांचों विधाओं में संकुल केंद्र कन्या सीपत उपविजेता बच्चो को प्रमाण पत्र टिफिन गिलास पुरस्कार स्वरूप अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया|

अंतर संकुल स्तरीय खेल महोत्सव में ओवर आल चैंपियन का खिताब संकुल केंद्र बालक सीपत को मिला| कार्यक्रम के अतिथि द्वय को अतिथि चिन्ह देकर स्वागत किया गया|

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ विद्यालय प्रबंधन और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य पर प्राथमिक शाला बाजार पारा सीपत के प्रधान पाठक ज्ञानेश्वर सिह कौशिक, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला मनीषा गौतम यादव, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नरगोड़ा विमला क्षत्री, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला झलमला मनीराम बघेल को अतिथियों के कर कमलों से सम्मान पत्र प्रदान किया गया|कार्यक्रम का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया| आभार प्रदर्शन संकुल शैक्षिक समन्वयक बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास ने किया|

कार्यक्रम में निर्णायक और आयोजक। के रूप में दोनों संकुल के प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका रामचरण साहू,गोविंद प्रसाद साहू, तिरिथ राम लिबर्टी, संध्या पाण्डेय,मनीषा गौतम यादव, मोहनलाल बघेल,कृष्ण कुमार जायसवाल, रमेश देवांगन,राजेन्द्र सुर्यवंशी, अशोक टेंगवर, लक्ष्मी माल्या, प्रमोद कुमार पाण्डेय, योगेश्वरी कौशिक, दुर्गा खरे, ललिता साहू,ज्ञानेश्वर सिह कौशिक, राकेश्वर सिह कौशिक, कन्या शाला सीपत स्पोर्ट्स टीचर अरुण जायसवाल,नरेंद्र कश्यप, लुकमान मोहम्मद कुरैशी, प्रदीप साहू,शारदेन्द्र श्रीवास, अशोक टोप्पो,तुलसी श्रीवास, सुपर्णा टेंगवर, अंजनी टेंगवर, संजय कुम्भकार, चुरावन लाल तरुण, सुनील कुमार गौरहा, राजेन्द्र मिरी, रीना खरे, मनीराम बघेल,विमला क्षत्री,हिरेन्द्र कुर्रे, गोपाल कोशले, सतीश साहू, रोहित साहू,, स्व सहायता समूह नवागांव, अंशकालीन सफाई कर्मी छात्र छात्राओं का अमूल्य सहयोग योगदान प्राप्त हुआ|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129