आखिर किसका सरक्षण महामाया पवित्र कुंड से मछली चोरी करवाने में ,मछली चोर सहित सहयोग करते सुरक्षाकर्मी भी कैमरे के कैद में ?

रवि ठाकुर की रिपोर्ट

फुटेज देखने के बाद भी पवित्र कुंड से मछली चोरी का एफ आई आर न करवाना मन्दिर ट्रस्ट के सदस्य सन्देह के घेरे में

 

रतनपुर ——— विगत 22औऱ23 मार्च के दरमियानी रात को महामाया पवित्र कुंड से मछली चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है सुरक्षा की नजर से माने तो मन्दिर परिसर के आसपास परिंदा भी पैर नही मार सकता फिर कैसे 22 व23 मार्च की दरमियानी रात को मछली चोर मछली चोरी कर लेते है फुटेज में सुरक्षा कर्मी भी चोरी होने में आंख बंद कर मौन सहमति देते नजर आ रहे है ।आखिर किसका सरक्षण इस पवित्र कुंड से मछली चोरी करवाने में औऱ क्यो मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा फुटेज देखने के उपरांत भी चोरी की रिपोर्ट नही लिखाई जा रही है ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा मछली चोरी की एफ आई आर नही करवाने से सन्देह के दायरे में नजर आ रहे है।

आपको बता दे कि विश्व प्रशिद्ध मा महामाया देवी मंदिर में आसपास व दूरदराज़ के लोग रोजाना दर्शन के लिये पहुचते है इस मंदिर परिसर में ही पवित्र कुंड भी है इस पवित्र कुंड में हजारों लाखों जीव जंतु है जिन्हें मारना पूर्णता निषेध है यह कुंड चारो तरफ से घिरा हुआ है बिना अनुमति यहाँ तक नही पहुचा जा सकता ।सोचने वाली बात है फिर कैसे 22 औऱ 23 मार्च की रात को मछली चोर जाल इस कुंड में लगाते है और मछली मार कर चोरी कर ले जाते है सीसीटीवी फुटेज से स्पस्ट दिख रहा है कि मछली चोर के लिये दरवाजा खोल दिया जाता है जिससे चोर आता है कुंड में जाल डालता है और मछली चोरी कर ले जाता है ।कुंड से मछली चोरी की घटना का सीसीटी फुटेज आ गया है जिसमे स्पस्ट दिख रहा है कि सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से कुंड से मछली चोरी की जाती है ।सीसीटीवी का फुटेज मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी देख चुके है फिर ऐसा क्या सांप सूंघ गया कि वे चोर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट नही लिखा रहे है ।

आस्था से खिलवाड़——-/- मा महामाया मन्दिर परिसर के पवित्र कुंड से लोगो की आस्था जुड़ी हुई है रोजाना इस कुंड में सैकड़ो लोग जीव जंतु को दाना डालकर खाना खिलाते है ओर जतन भी करते है

किसके इसारे पर देर रात्रि गेट खुला ——–##

महामाया मन्दिर परिसर में रात्रि 9 बजे के बाद परिंदा को भी जाने की अनुमति नही है सभी गेट पर ताले लगा दिए जाते है सभी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है फिर किसके इशारे पर देर रात्रि गेट खोला गया जिससे ये चोर करीब इस परिसर और कुंड के आसपास 3 घण्टे तक टहल टहल कर चोरी करते रहे ।आखिर ओ कौन शख्स है जिसके इशारे पर गेट खुला ओर मछली चोरी की गई

कछुआ की मौत ने मछली चोरी का किया खुलासा

—— फुटेज देखकर एहसास होता है कि चोरों के द्वारा पहले भी इस कुंड से मछली चोरी की गई होगी लेकिन इस बार उनकी थोड़ी सी चूक ने दर्जनों कछुआ की मौत का कारण भी बन गया है ।कछुआ की मौत के बाद हाईकोर्ट ने जब संज्ञान लिया तब वन विभाग की टीम हरकत में आई और मन्दिर परिसर में लगे फुटेज को खंगाला तो कुंड से मछली चोरी का खुलासा हुआ।

अभी भी मुख्य आरोपी पर्दे के पीछे ——-

सूत्रों की माने तो फुटेज में जो दिख रहा है वो तो चोर है ही लेकिन असली मुख्य आरोपी अभी भी पर्दे के पीछे है इस मामले की जांच सही होती है तो मुख्य आरोपी कोई और होगा।

ट्रस्ट एफ आई आर क्यो नही करा रही है ——–

फुटेज सामने आने के बाद अब लोग बोलने लगे है कि फुटेज देखकर मन्दिर ट्रस्ट क्यो चोर के खिलाफ एफ आई आर नही करा रही है इनके द्वारा चोरी की घटना का एफ आई आर नही लिखाने से ट्रस्ट के जिम्मेदार भी सन्देह के दायरे में नजर आने लगे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129