सीएससी रतनपुर जांच:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में नही मिल रहा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार

रतनपुर —– प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में विशेष मासिक कैम्प लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है । महीनेे में एक बार अयोजित होने वाले इस मासिक कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए जाने से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है । गर्भवती महिलाओं की माने तो उन्हें मिलने वाले पोषण युक्त आहार से वंचित रखा जा रहा है। पिछले कई महीने से इस अस्पताल प्रबंधन द्वारा खानापूर्ति का खेल खेला जा रहा है। बुधवार को दर्जनों गर्भवती जांच कराने पहुंची थी लेकिन महिलाओं को नि:शुल्क पौष्टिक आहार न देकर सिर्फ सिर्फ पूड़ी सब्जी ही दिया गया जिससे उनमें आक्रोश देखा गया। शिविर में जांच के बाद गर्भवतियों को कई महत्वपूर्ण दवाइयां भी निःशुल्क दी गई।

आपको बता दे कि अस्पताल में बताया गया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं के खून, ब्लड प्रेेशर, शुगर, यूरीन कल्चर, एचआईवी, हैपेटाइटिस, ईएसएच, हिमोग्लोबिन सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले इस कैंप में नगर सहित आसपास क्षेत्र से गर्भवती महिलाएं पहुंची थी।

इस दौरान महिलाओं को गर्भावस्था में बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष बल दिया। 9 अप्रेल को दर्जनों महिलाओं ने अस्पताल पहुचकर जांच कराया जहाँ उन्हें अस्पताल प्रबंधन के तरफ से पोष्टिक भोजन देना होता है लेकिन यहाँ अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मात्र 4 पूड़ी औऱ सब्जी देकर ही खाना पूर्ति कर दिया गया ।

भोजन का बिल कई गुना ——–

सूत्रों की माने तो जांच में आई गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक आहार भरपूर ओर शासन के गाइड लाइन के अनुसार दिया जाना रहता है जिससे जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ रहे इसके विपरीत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन के गाइड लाइन को दरकिनार कर सिर्फ 4 पूड़ी औऱ सब्जी दिया गया ।

पूड़ी सब्जी देकर बिल अधिक नीकलना ——-

सूत्रों की माने तो विगत कई महीनों से अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गर्भवती महिलाओं को अपनी मर्जी से भोजन देता है शासन के गाइड लाइन के हिसाब से कभी नही दिया जाता है ।पूड़ी सब्जी देकर कितने गुना राशि आहरित की जा रही है ।

जिम्मेदार को भनक तक नही ——

इस समंध में बिलासपुर सीएमएचओ का कहना है कि अस्पताल प्रबधन से जो बन जाता है वही खिलाते है शासन के तरफ से कोई फंड अलग से नही आता।

प्रमोद तिवारी
सीएमएचओ
बिलासपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129