डिप्टी रेंजर समीम अंसारी को आखिर किसका सरंक्षण,वन जमीन पर जेसीबी से करवा रहा खुदाई

जेम्स पोर्टल के माध्यम से जेसीबी किराए पर लेकर उच्चाधिकारियों के मार्ग दर्शन में कार्य होने की बात कही समीम अंसारी

 

आज भी पटेल का दबदबा ? की वन अधिकारी नतमस्तक हो रहे है औऱ उससे जेसीबी से करवा रहे है वन भूमि की खुदाई 

 

रतनपुर —–रतनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा वन प्रबधन समिति मझवानी में वार्षिक कार्य आयोजना के तहत सरंक्षण कार्यवृत का कार्य कराया जा रहा है ।

यह कार्य कक्ष क्रमांक कंचनपुर 25/26 pf में रकबा150.974 हेक्टेयर में कार्य होना है ।जिसकी लागत 7.76लाख रुपये है ।उक्त कार्य को वन परिक्षेत्र रतनपुर के डिप्टी रेंजर समीम अंसारी के द्वारा जेसीबी से खुदाई कर ट्रेक्टर के माध्यम से पार बांधा जा रहा है

जबकि वन विभाग की जमीन पर जेसीबी से खुदाई करवाना नियमों का उल्लंघन है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

इसके विपरीत विभाग के अधिकारी समीम अंसारी ही जेम्स पोर्टल में जेसीबी का टेंडर के माध्यम से किराए पर हुआ है कहकर खुले आम वन जमीन पर जेसीबी से कार्य करवा रहा है तो आखिर इस पर कारवाई करे तो करे कौन ।

आखिर किसका सरंक्षण अंसारी को——

वन विभाग के डिप्टी रेंजर को आखिर किसका सरंक्षण की खुले आम वन जमीन पर जेसीबी से खुदाई करवा रहा है जबकि वन जमीन पर खुदाई बिना परमिशन नही होता है ।

जेम्स पोर्टल किराए पर जेसीबी कब से देने लगा——

– सूत्र बता रहे है कि अभी तक तो जेम्स पोर्टल के माध्यम से वस्तु सरकारी मूल्य पर मिलते देखा या सुना है लेकिन किराए पर पहले बार सुन रहे कि जेसीबी भी पोर्टल में किराए पर उपलब्ध करा रहा है ।

युग बदल गया पर वन विभाग में पटेल का दबदबा आज भी कायम ———-

सूत्र बता रहे है कि वन विभाग रतनपुर में पटेल का दबदबा चल रहा है पूरे वन भूमि में पटेल के द्वारा ही वन अधिकारियों से साठगांठ कर जेसीबी से वन भूमि खुदाई कर कार्य किया जाता है।

शिकायत की तैयारी में———-

समीम अंसारी डिप्टी रेंजर के द्वारा रतनपुर वन परिक्षेत्र में जेसीबी के द्वारा खुदाई कर तालाब बनाया जा रहा है इसकी शिकायत की तैयारी वन मंत्री से करने की जा रही है ।

डीएफओ फोन रिसीव नही कर रहे ——

बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा से लगातार इस नम्बर पर-94242 59091संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वे मुनासिब नही समझ रहे है फोन उठने के लिये ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129