कछुआ कांड के आरोपियों का पुतला दहन किया गया ,आज होगा वन कार्यालय का घेराव

रवि ठाकुर की रिपोर्ट

 

रतनपुर — रतनपुर के पवित्र महामाया कुंड में 23 कछुओ की अकाल मौत से के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा । शुक्रवार को इस मुद्दे पर नागरिक न्याय मंच ने हुंकार भरी थी, जिसके बाद सफल रतनपुर बन्द का आयोजन किया गया, जहां एक स्वर में कछुओ की मौत के दोषी महामाया मंदिर ट्रस्ट की वर्तमान समिति को भंग करने की मांग की गई । इसी मुद्दे पर सोमवार शाम को रतनपुर के महामाया चौक में इस हत्याकांड के दोषियों का पुतला दहन किया गया, साथ ही निर्णय लिया गया कि इस गंभीर मामले में अब तक निष्क्रिय भूमिका निभाने वाले वन विभाग का घेराव किया जाएगा। रतनपुर के नागरिक बाइक रैली निकालकर वन विभाग के कार्यालय पहुंचेंगे जहां धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग की जाएगी।

रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा चैत्र नवरात्र से पहले कुंड की सफाई के नाम पर मछलियों के अवैध शिकार की अनुमति दी गई, जबकि इस कुंड में रहने वाली मछलियों के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध है । इसी दौरान जाल में फंस कर 23 कछुओ की मौत हो गई। चूंकि यह आदेश महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिया गया था इसलिए इसके दोषी भी ट्रस्ट के पदाधिकारी ही है। खासकर आरोपो की सुई मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा पर जाकर टिक रही है,

जिनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह समझा जा सकता है कि अदालत भी उन्हें निर्दोष नहीं मान रही। इधर नगर पालिका मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भी पुलिस को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का पत्र लिखा जा चुका है।

वन विभाग ने अब तक ठोस कार्यवाही नहीं की जिसे लेकर लोगों का आक्रोश पनप रहा है। एक तरफ जहां महामाया मंदिर ट्रस्ट का खुलकर विरोध किया जा रहा है तो वहीं इस गंभीर मामले में कार्यवाही न करने पर पुलिस और वन विभाग को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है। न्याय मंच द्वारा लगातार जन आंदोलन कर इस मामले में न्याय की मांग की जा रही है,

जिसके बाद बहुत अधिक समय तक प्रशासन भी इसकी अनदेखी नहीं कर पाएगा। इधर बताते हैं कि इन आरोपों के डर से महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित कई लोग फरार हो गए हैं जिनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ महामाया मंदिर ट्रस्ट की वर्तमान कार्यकारणी को भंग कर नई समिति में स्थानीय लोगों को स्थान जगह देने की मांग की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129