न्याय हक अधिकार यात्रा के बाद 29 फ़रवरी को नवा रायपुर तुता मैदान मे हजारो कि संख्या मे धरना प्रदर्शन किया गया : भवानी

 

छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के सभी थाना प्रभारियों को,जिला पोलिस अधिक्षको को छत्तीसगढ़ शासन तत्काल आदेश दें, हो रहें गैर संवैधानिक कृत्य, गैर कानूनी कृत्य पर घटना अनुसार ही करें कार्यवाही लीपा पोती का काम करें बंद, नहीं तो हर सम्बंधित थाने का करेंगे घेराव,जाएंगे न्यायालय – नरेन्द्र भवानी*

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बस्तर समेत पुरे छत्तीसगढ़ मे हो रहें ईसाई मानने वाले वर्ग के लोगो के साथ अत्याचार, जबरन प्रार्थना घरों मे घुसकर मारपीट करने के खिलाफ जगदलपुर बस्तर से रायपुर तुता मैदाना तक 28 फ़रवरी को किये हजारो लोगो के साथ बाईक पैदल यात्रा कर हो रहें गैर संवैधानिक कृत्य गैर कानूनी कृत्य का किये विरोध और रात्रि 8:00 बजे नवा रायपुर तुता मैदान धरना स्थल पहुँच रात भर प्रोटेस्ट रहा जारी*

*वही भवानी ने कहा है कि न्याय हक अधिकार यात्रा के बाद 29 फ़रवरी को नवा रायपुर तुता मैदान मे हजारो कि संख्या मे धरना प्रदर्शन किया गया है जहां छत्तीसगढ़ के सभी मसीही समाज संघठन का समर्थन मिला साथ मिला और लगभग 10 हजार कि संख्या मे ईसाई मानने वाले सदस्य इस संवैधानिक न्याय हक आंदोलन मे शामिल हुवे और अपना हक अधिकार का किये मांग*

*भवानी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के सम्बंधित थानाओ के अंतर्गत ईसाई मानने वाले लोग पर हो रहें मार पिट धर्म जात के नाम पर, इनके खड़े फसलों को काटकर ले जाया जाता है, गांव से समाजिक बहिष्कार किया जाता है, खाना पीना हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया जा रहा है,मृत लाशों को कई कई दिनों तक गाढ़ने तक नहीं दिया जाता है, गांव मे सभाए बुलाकर लहू लुहान होते तक मारा पिटा जा रहा है,ऐसे कई गंभीर घटनाए घट रही ताजुब वाली बात है किसी भी बड़े अखबारो मे यह खबरें नहीं छपती क्यूँ, वही घटे घटना अनुसार पोलिस थाना प्रभारियों को धाराए लगाकर एफ आई आर करना छोड़, घटना घटता कुछ है और धाराए लगती कुछ है क्यूँ, आखिर यह सेटअप किसको बचाने का प्रयास किया जा रहा है यह पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बिलकुल भी सही विषय नहीं है, यह बेहद गंभीर विषय है जिसे जिम्मेदारो द्वारा संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा हमें मजबूरन समस्त जिले मे आंदोलन कर संवैधानिक हक अधिकार कि मांग करते रहेंगे*

*वही भवानी ने बताया है कि मांगो को लेकर मंत्रालय का घेराव करने हजारो कि संख्या मे तुता मैदान से रायपुर मंत्रालय कि ओर गए जहां पोलिस से हुवा झूमा झपटी और बैरीगेट तोड़कर मंत्रालय कि ओर बड़े जहां रास्ते मे रोकर शासन के ऐ.डी.एम.को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जहां मांगो को लेकर सहमति बनी है*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129