आदर्श गोंडवाना सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

26 अप्रैल को 35 जोड़ा वर वधू लेंगे फेरे, शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री साव

 

मुंगेली:- केन्द्रीय गोंड महासभा मुंगेली के तत्वाधान में आदर्श गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 26 अप्रैल को बुढ़ादेव ठाना सरगांव (मोहभट्ठा) पथरिया जिला मुंगेली में किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि के आसंदी में रहेंगे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अध्यक्षता कौशल कुंजाम वरिष्ठ समाज सेवक गोंड महासभा मुंगेली, अतिविशिष्ट अतिथियों में धरम लाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक बिल्हा, गजेंद्र सिंह पटेल सांसद बड़वानी म. प्र. व महासचिव जनजाति मोर्चा नई दिल्ली, महेश गागड़ा पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़, विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर मरकाम, सुभाष परते स. आ. यु. प्रभाग छ. ग. उपस्थित रहेंगे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी के लिए केन्द्रीय गोंड महासभा मुंगेली जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र मरावी में नेतृत्व में जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
ज्ञात हो कि केन्द्रीय गोंड महासभा के द्वारा लगातार समाज सुधार की दिशा में अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जिसका परिणाम यह है कि आज मुंगेली आदिवासी समाज विकास की ओर अग्रसर है। आदिवासी समाज में व्याप्त कमियों को दूर कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में आदिवासी समाज में एकजुटता लाने व अनावश्यक खर्चों से दूर रहकर पिछले दस सालों से जिला स्तरीय आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सैकड़ों आदिवासी परिवार के वर वधूओं ने विवाह के सूत्र में बंधकर अपना परिवार चला रहे हैं। इस वर्ष 35 जोड़ो के द्वारा पंजीयन कराया हैं व विवाह के सूत्र में बंधेंगे उनको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में लगातार जोड़ों की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिससे समाज ने आर्थिक मजबूती की समझ रही हैं और अनावश्यक खर्चों से दूर होकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं। गोंड समाज में दहेज प्रथा पूर्णतः प्रतिबंध हैं जो अन्य समाज की तुलना में अलग पहचान है। इसकी जानकारी मुंगेली केन्द्रीय गोंड महासभा जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने देते हुए कहा आदर्श विवाह कार्यक्रम गोंड समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। इस कार्यक्रम में समाज के जोड़ो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो समाज के आने वाले समय के लिए बहुत अच्छा संकेत है। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारीगण, ब्लॉक पदाधिकारियों में शैलेंद्र ध्रुव, गेंदराम नेताम, रामू लाल श्याम सहित भारी संख्या में गोंड समाज के मातृ शक्ति, युवा शक्ति व सक्रिय पितृ शक्ति कार्यकर्ता उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129