Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करता यहां का पटवारी, खुद को नेताओं का करीबी बताकर झाड़ता है रौब ,ग्रामीण शिकायत की तैयारी में

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

पटवारी शिक्षक से फावती उठवाने के एवज में 50 हजार रुपये मांग की जिसमे 10 हजार एडवांस लिया पूछताछ करने पर 9 हजार आनलाइन वापस ट्रांसफ़र किया।

रतनपुर:–. रतनपुर शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरखुँडी के पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत (Bribe) लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पटवारी (Patwari) को जब सरकार (Government) वेतन देती है तो उसे ग्रामीणों का काम करना चाहिए। पटवारी की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से उसे हटाने की मांग करेंगे ।

आपको बता दे कि बेलतरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरखुँडी के ग्रामीणों ने बताया कि रामफल वस्त्रकार पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से उसने कार्यभार को संभाला है तब से खैरखुँडी के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन (Land) की नाप तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है।

Advertisement Box

पटवारी ने हर कार्य के लिए एक निश्चित रकम तय की है। ग्रामीणों आरोप लगा रहे है कि पटवारी जमीन के सीमांकन (Ground demarcation) व बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने के लिए पटवारी को रिश्वत भी दी लेकिन अधिक पैसे की लालच में पटवारी ने ग्रामीणों का काम भी नहीं किया।यही नहीं पटवारी रामफल वस्त्रकार खुद को नेताओं (Leaders) का करीबी बताकर ग्रामीणों पर रौब भी झाड़ता है। पटवारी से तंग आकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करने की तैयारी कर रहे है।

पटवारी को हटाने की मांग

पटवारी की करतूतों से परेशान ग्रामीण एसडीएम (SDM) से शिकायत करेंगे औऱ पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अपने हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग भी करेंगे।

50 हजार की मांग फावती उठाने के लिये ——

सूत्रों की माने तो अभी हाल में एक शिक्षक से फावती उठाने को लेकर 50 हजार की मांग की गई जिसमें 10 हजार एडवांस भी लिया गया था बाकी रकम कार्य के बाद देने की बात सामने आई है ।

9 हजार ऑनलाइन वापस किया–

सूत्रों की माने तो 10 हजार पटवारी एडवांस ले लिया था और कार्य नही कर रहा था जिसपर शिकायत की बात आई तो 9 हजार ऑनलाइन हितग्राही के खाते में वापस डाल दिया और ब्यक्तिगत लेनदेन बताने लगा ।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp